#राजनीति
March 24, 2025
CM का जयराम को जवाब: विमल नेगी की पत्नी को सरकार पर भरोसा, जांच को दिया समय
विधानसभा में बोले सीएम सुक्खू
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन निगम के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले राज्य की सुक्खू सरकार अपनी जांच को परखना चाहती है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को राज्य विधानसभा में इस बात की ओर इशारा करते हुए कहा कि विमल नेगी के परिवार को हिमाचल सरकार पर भरोसा है। सरकार ने 15 दिन में जांच रिपोर्ट देने को कहा है। इतना वक्त सरकार के पास है।
सुक्खू ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार, विमल नेगी की पत्नी ने सीएम पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने जांच के लिए 15 दिन दिए हैं और 15 दिन बाद वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है। इसलिए मैं हिमाचल प्रदेश सरकार पर भरोसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ काम करती है और जो पारदर्शी हैं उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की मजबूरी: केंद्र ने नहीं दिया पैसा तो अपनी योजनाओं का भी बजट घटाया
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विमल नेगी के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा था कि परिवार के सदस्य मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं। आपको बता दें कि 10 मार्च को शिमला से निकलकर बिलासपुर पहुंचने के बाद अचानक गायब हुए विमल नेगी का शव 18 मार्च को गोविंद सागर झील में तैरता मिला था। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, नेगी की मौत शव मिलने से पांच दिन पहले, यानी 13 मार्च को ही हो चुकी थी।
यह भी पढें : गांव वालों ने घेरा हिमाचल का ये होटल: 4 महिलाओं संग एक आदमी पकड़ा, 4 दिन में दूसरा केस
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि 10 से 13 मार्च के बीच विमल नेगी कहां और किसके साथ थे। सरकारी जांच समिति विमल नेगी का शव मिलने के 6 बाद भी इस गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है।