#राजनीति
December 12, 2025
CM सुक्खू बोले- बिना तथ्यों के बस झूठ बोलते हैं जयराम, अब प्रतिक्रिया देने का भी नहीं करता मन
केंद्र से मिलने वाली सहायता दिलवाने में करें मदद जयराम
शेयर करें:

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिनका जमीनी हकीकत से कोई संबंध नहीं है। सीएम सुक्खू ने कहा कि विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और अब इन्हें गंभीरता से लेना भी व्यर्थ है, क्योंकि बिना तथ्य और प्रमाण वाले बयानों पर प्रतिक्रिया देने से कोई सार्थक परिणाम नहीं निकलता।
मुख्यमंत्री जनजातीय सलाहकार परिषद की 50वीं बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि नेता प्रतिपक्ष वास्तव में हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति और विकास को लेकर चिंतित हैं, तो उन्हें केंद्र से मिलने वाली सहायता दिलवाने में मदद करनी चाहिए।
सीएम ने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता अब तक राज्य को प्राप्त नहीं हुई है। इसी तरह पीडीएनए के तहत स्वीकृत 2000 करोड़ रुपये भी लंबित पड़े हुए हैं, जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की गति प्रभावित हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि आपदा राहत पैकेज का सबसे बड़ा लाभ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के क्षेत्र को मिला, फिर भी वही व्यक्ति सरकार पर सबसे अधिक आरोप लगा रहे हैं। सीएम सुक्खू ने आरोप लगाया कि विपक्ष केवल राजनीतिक लाभ के लिए भ्रम फैलाने में जुटा है, जबकि तथ्य उनके खुद के दावों को गलत साबित करते हैं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता संभालने के बाद विशेषकर जनजातीय इलाकों के विकास पर अधिक जोर दिया है।
यह भी पढ़ें : RTO ने भरा हिमाचल सरकार का खजाना- नियम तोड़ने पर काटे 3 करोड़ के चालान, जानें
उनके अनुसार, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य इन क्षेत्रों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है ताकि यहाँ के लोगों को बेहतर अवसर और सुविधाएँ मिल सकें।
सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है। “हमारी प्राथमिकता जनता है, राजनीति नहीं”। साथ ही, उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वे केवल आलोचना करने के बजाय सकारात्मक सहयोग दें, ताकि हिमाचल की विकास यात्रा तेज गति से आगे बढ़ सके।