#राजनीति

September 3, 2025

CM सुक्खू की हाई लेवल बैठक संपन्न- हेलीकॉप्टर से होंगे रेस्क्यू, सड़कें भी जल्द होंगी दुरुस्त

मंत्री जगत सिंह नेगी दे रहे पल-पल की अपडेट

शेयर करें:

CM Sukhvinder Singh Sukhu

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक वर्चुअल माध्यम से जुड़े। बैठक का मुख्य फोकस मणिमहेश यात्रा में फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालना और प्रदेशभर में राहत कार्यों को तेज गति से अंजाम देना रहा।

मंत्री नेगी दे रहे पल-पल की अपडेट

बतौर रिपोर्टर्स, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मणिमहेश में फंसे लगभग 700 श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित बाहर निकाला जाए। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और वीरवार से वायुसेना के अधिक हेलीकॉप्टर इस कार्य में लगाए जाएंगे ताकि जल्द से जल्द उन्हें गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इस बीच, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी सैटेलाइट फोन के माध्यम से लगातार मुख्यमंत्री को ताजा अपडेट उपलब्ध करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चमत्कार : आपदा के बीच मणिमहेश पहुंचे चेले, निभाई डल तोड़ने की रस्म

सड़क मार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश

बैठक में मुख्यमंत्री ने सड़क मार्गों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार ने भोजन और आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था की है। इसके साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री से बातचीत कर और अधिक हेलीकॉप्टर, विशेषकर एमआई-16, उपलब्ध करवाने की मांग करने की बात भी कही, ताकि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जा सके।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश में भारतीय सेना ने संभाली कमान, पठानकोट पहुंचाई 4 देह

निवेशकों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस सुविधा

इसी दौरान शिमला में पर्यटन निवेश प्रोत्साहन परिषद की पहली बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें 50 करोड़ से अधिक का निवेश करने वाले निवेशकों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस सुविधा प्रदान करने का प्रावधान किया गया, ताकि निवेश प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बन सके।

निवेश के मोर्चे पर भी बढ़ाए जा रहे कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि, एक ओर सरकार आपदा प्रबंधन पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है, वहीं दूसरी ओर विकास और निवेश के मोर्चे पर भी कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश को दीर्घकालिक मजबूती मिल सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख