#राजनीति
December 17, 2025
खुशखबरी ! CM सुक्खू का बड़ा ऐलान : पेंशनरों को 40 दिन के अंदर मिलेगा पूरा एरियर
सभी बकाया देनदारियों का होगा भुगतान
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने राज्य के पेंशनरों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को उनके लंबित एरियर का भुगतान 40 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने घुमारवीं में आयोजित पेंशनर दिवस कार्यक्रम के दौरान की, जहां बड़ी संख्या में पेंशनर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पेंशनरों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में एक जनवरी 2016 से वर्ष 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के आर्थिक लाभों के भुगतान के लिए बजट सत्र से पहले ही आवश्यक प्रावधान किए जाएंगे।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि इन पेंशनरों को उनका हक समयबद्ध तरीके से दिलाया जाएगा, ताकि लंबे समय से लंबित देनदारियों का बोझ कम हो सके। सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य वर्ष 2027 तक पेंशनरों से जुड़ी सभी बकाया देनदारियों का चरणबद्ध तरीके से भुगतान करना है।
उन्होंने स्वीकार किया कि पूर्व में वित्तीय चुनौतियों के कारण पेंशनरों को समय पर भुगतान नहीं हो पाया, लेकिन मौजूदा सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है। सरकार वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करते हुए पेंशन और एरियर भुगतान को प्राथमिकता दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पेंशनर समाज का वह वर्ग है, जिसने अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा प्रदेश की सेवा में लगाया है। ऐसे में उनकी आर्थिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना सरकार का नैतिक दायित्व है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में पेंशन व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी तथा सरल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेंशनरों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनीं। पेंशनरों ने एरियर भुगतान, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े मुद्दे मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। सीएम सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशनरों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।