#राजनीति
March 26, 2025
हिमाचल विधानसभा सत्र के दौरान बंबर की PC पर बवाल, स्पीकर बोले- ये ठीक नहीं
भाजपा विधायक ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया मामला
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर द्वारा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का मामला बुधवार को सदन में उठा। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत जब यह मामला उठाया तो स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही जारी रहते कोई भी बाहर का व्यक्ति प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकता।
आपको बता दें कि बिलासपुर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर हुए हमले के आरोपियों का कनेक्शन भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा से होने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की थी। इस मामले में बुधवार को सदन में सवाल उठा कि बीच सत्र के दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के होते हुए बंबर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की कैसे?
रणधीर ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ तस्वीरों के आधार पर बंबर ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे और पार्टी के एक विधायक पर सवाल उठाए।
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब गोलीकांड की जांच चल रही हो तो बंबर ठाकुर को मीडिया के सामने इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी। स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष की इस बात पर संज्ञान लेने की बात कही।
बंबर ने शिमला में मीडिया से बात करते हुए दोनों आरोपियों की फोटो दिखाई। इसमें से एक फोटो सौरभ पटियाल उर्फ फांदी की हरीश नड्डा के साथ है। जबकि दूसरे आरोपी शिशु की तस्वीर त्रिलोक जम्वाल के साथ नजर आ रही है।
बैसाखियों के सहारे आए बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि पकड़े गए आरोपी भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल से सीधे रूप से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब भी बिलासपुर आते हैं, ये लोग उनके साथ बैठते हैं, खाना खाते हैं। बंबर ठाकुर ने बताया कि भाजपा विधायक त्रिलोक जम्बाल को विधानसभा चुनाव में इन्हीं आरोपियो ने फंडिंग की थी।