#राजनीति
January 16, 2026
अनुराग ठाकुर की नई पहल: केंद्रीय मंत्री से हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों तक सड़क निर्माण का किया आग्रह
अनुराग ठाकुर ने मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांगी पीएमजीएसवाई सड़कें
शेयर करें:

नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश के दूरदराज गांवों तक विकास की रफ्तार पहुंचाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर एक बार फिर केंद्र के समक्ष प्रदेश की आवाज बनकर खड़े नजर आए। ग्रामीण संपर्क को मजबूत करने और पहाड़ी क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हिमाचल के लिए अधिक सड़कों की मांग उठाई।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश के हितों को मजबूती से केंद्र सरकार के समक्ष रखा है। दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़े मामलों के वरिष्ठ मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ;च्डळैल्द्ध के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में नई सड़कों के निर्माण की मांग रखी।
यह भी पढ़ें : अपने विभाग से मतलब रखें विक्रमादित्य.. खड़गे से मिलने के बाद CM सुक्खू की PWD मंत्री को फटकार
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में सड़कें केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आर्थिक गतिविधियों की जीवनरेखा हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को अवगत कराया कि आज भी प्रदेश के कई ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं, जहां सड़क संपर्क की कमी विकास में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है। ऐसे क्षेत्रों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : अपने बयान पर घिरे विक्रमादित्य को मिला शिक्षा मंत्री का सहयोग, CM सुक्खू समेत 4 मंत्रियों ने झाड़ा पल्ला
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। इस योजना के चलते गांवों की तस्वीर और तकदीर में बड़ा बदलाव आया है। अनुराग ठाकुर ने विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां सड़क निर्माण न केवल विकास, बल्कि सामाजिक समरसता और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू के इस मंत्री ने भी विक्रमादित्य को दिखाया आईना, कहा- अधिकारियों से चलता है प्रदेश; दी ये नसीहत
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के नए चरण के तहत ग्रामीण संपर्क को और मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों को इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिया जाए, ताकि दूरस्थ बस्तियों तक हर मौसम में सुरक्षित और मजबूत सड़क संपर्क सुनिश्चित हो सके।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इस योजना के माध्यम से देशभर में लाखों किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ है, जिससे करोड़ों लोगों का जीवन आसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के लिए भी यह योजना वरदान साबित हुई है और आने वाले समय में इसके माध्यम से ग्रामीण विकास को नई गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें : BDC अध्यक्ष ने निशानदेही करने पहुंची राजस्व टीम पर किया ह*मला, पटवारी गंभीर घायल
उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश की जरूरतों को गंभीरता से समझते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश को और अधिक सड़कों की सौगात देगी। अनुराग ठाकुर ने दोहराया कि वे आगे भी हिमाचल के हकों और जरूरतों को मजबूती से केंद्र के समक्ष उठाते रहेंगे, ताकि प्रदेश का कोई भी गांव विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए।