#राजनीति
October 4, 2025
अनुराग बोले: राहुल ने डूबो दी कांग्रेस पार्टी, पाकिस्तान प्रेम के चलते हारी 90 से अधिक चुनाव
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की टिप्पणी पर किया पलटवार
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। विदेश दौरे के दौरान राहुल गांधी द्वारा भारत और आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की फितरत बन चुकी है कि वे हर मंच से भारत का विरोध करें। उन्हें न देश की प्रतिष्ठा की परवाह है और न ही भारतीय लोकतंत्र की गरिमा की।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, वहां भारत की छवि धूमिल करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को अब भारत विरोध का सिंड्रोम हो गया है। वे जिस भी देश में जाते हैं, वहां भारत के खिलाफ बयानबाजी करना उनकी आदत बन चुकी है।
यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती 9 बच्चों की सिरप पीने से थम गई सांसें, हिमाचल के दवा उद्योग में मचा हड़कंप
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने देश विरोधी रुख अपनाया हो। ऑपरेशन सिंदूर और एयर स्ट्राइक के समय भी वे भारत में बैठकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिला रहे थे। उस समय जब पूरा देश अपने सैनिकों के साथ खड़ा था, तब राहुल गांधी और उनकी पार्टी सवाल खड़े कर रही थी। अनुराग ठाकुर ने तीखे शब्दों में कहा कि राहुल गांधी और उनके चमचों का पाकिस्तान प्रेम अब जगजाहिर हो चुका है। पड़ोसी देश के प्रति यह झुकाव ही कांग्रेस की लगातार चुनावी हार का कारण बना है। देश की जनता देशविरोधी राजनीति को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में समाई कार, पिता के सामने बड़े बेटे की थमी सांसें- छोटे की हालत नाजुक
भाजपा सांसद ने दावा किया कि राहुल गांधी का यही रवैया उन्हें 90 से ज्यादा चुनावों में हार दिला चुका है और अब बिहार चुनाव में भी उनकी हार तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व अब राहुल गांधी की गलत बयानबाजियों के कारण खतरे में है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे यह समझ नहीं आती है कि आखिरकार राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं की ऐसी भी क्या मजबूरी है कि उनके अंदर पाकिस्तान प्रेम उमड़ रहा है। जिसके चलते वह भारत और यहां के लोगों का अपमान करने से भी नहीं चूकते हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व मंच पर मजबूत स्थिति में खड़ा है, लेकिन राहुल गांधी जैसे नेता देश की छवि को धूमिल करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को आत्मचिंतन करना चाहिए कि आखिर क्यों उनका नेता देश के सम्मान से ऊपर अपनी राजनीति को रखता है।
केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को हाल ही में मिली 843 करोड़ रुपये की अतिरिक्त किस्त पर अनुराग ने कहा कि कांग्रेस इसे नाकाफी बता रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र से लगातार हजारों करोड़ रुपये की सहायता प्रदेश को मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता केंद्र का आभार जताने के बजाय जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।