#हादसा
October 4, 2025
हिमाचल : गहरी खाई में समाई कार, पिता के सामने बड़े बेटे की थमी सांसें- छोटे की हालत नाजुक
काम से जा रहे थे तीनों पिता-पुत्र
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक भयानक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में एक कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में पिता और दो बेटे सवार थे। इस हादसे में एक बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में व्यक्ति के 15 वर्षीय बड़े बेटे की मौत हो गई है। जबकि, 13 वर्षीय छोटा बेटा और वो खुद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस हादसे के बाद दोनों बाप-बेटा गहरे सदमे में हैं। हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।
आपको बता दें कि हादसा शुक्रवार दोपहर को पेश आया है। हादसे के वक्त गाड़ी आनी से डीम जा रही थी। इसी दौरान आनी से करीब 7KM आगे गुगरा के पास कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में कार सवार 15 साल के लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, उसके पिता और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे का पता लगते ही ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और तीनों बाप-बेटों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने अपनी निजी गाड़ी से तीनों को आनी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों क रामपुर के खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से फिर दोनों को IGMC शिमला रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान 15 वर्षीय आदित्य और घायलों की पहचान विजेंद्र (15) और नैतिक (13) के रूप में हुई है। विजेंद्र के दोनों बेटे हिमालयन मॉडल स्कूल आनी में पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।