#राजनीति
June 21, 2025
डिप्टी CM को मिली ध*मकी पर बोले अनुराग, अंदर से मिल रही या बाहर से इसकी भी हो जांच
सुक्खू सरकार से नाराज हैं उनके अपने ही मंत्री
शेयर करें:
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा तंज कसा है। अनुराग ने कहा कि, प्रदेश सरकार के भीतर ही असंतोष पनप रहा है। साथ में आरोप लगाया कि प्रदेश के मंत्री ही तबादला नीति को लेकर नाराज हैं और सार्वजनिक रूप से अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, अनुराग ठाकुर ने अपने बिलासपुर दौरे के दौरान सदर और श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : युवक उद्योग में काम कर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया; पसरा मातम
इनमें बैरी-नवगांव सड़क, जिसका विस्तार कार्य 79.25 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है और कुठेड़ा-बाड़ी भगोट-तल्याणा सड़क, जिस पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, शामिल थीं। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और गगरेट विधायक राकेश कालिया को जान से मारने की सोशल मीडिया पर मिली धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि निश्चित रूप से मामले की गहन जांच होनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में जोड़ा कि यह भी जांच का विषय है कि यह धमकियां अंदर से मिल रही हैं या बाहर से।
अनुराग ठाकुर ने इरान से भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई संकट की घड़ियों में विदेशों में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की कार सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, परिवार के पांच लोग थे सवार
उन्होंने कहा कि इजराइल और इरान के बीच चल रहे तनाव पर भी भारत की यही सोच है- बातचीत से समाधान।
सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि सड़कों को विकास की ‘भाग्य रेखा’ कहा जाता है। यही कारण है कि मोदी सरकार सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हिमाचल प्रदेश के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां सड़कों के बिना परिवहन की कल्पना नहीं की जा सकती।