#हादसा
June 21, 2025
हिमाचल: युवक उद्योग में काम कर पालता था परिवार, बेसहारा छोड़ गया; पसरा मातम
उद्योग में लोहे की प्लेट गिरने से कर्मचारी की गई जान
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। वर्धमान इस्पात उद्योग में काम कर रहे एक श्रमिक की भारी लोहे की प्लेट गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय अखिलेश कुमार निवासी निक्कू नंगल जिला नवांशहर पंजाब के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अखिलेश रोजाना की तरह शनिवार को भी फैक्ट्री में अपने नियमित काम पर तैनात था। उसी दौरान एक भारी स्टील प्लेट संतुलन बिगड़ने के चलते अचानक उसके ऊपर गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि अखिलेश को गहरी चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। साथी मजदूरों ने बिना समय गंवाए उसे गंभीर हालत में नजदीकी नवांशहर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल घूमने आए पर्यटकों की कार सड़क से फिसलकर नदी में गिरी, परिवार के पांच लोग थे सवार
हादसे की सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। औद्योगिक परिसर को अस्थायी रूप से बंद कर जांच शुरू की गई है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सुरक्षा मानकों के उल्लंघन से जुड़ा लग रहा है, लेकिन पूरी सच्चाई विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी।
यह भी पढ़ें : "हिमाचल पुलिस भर्ती में हुई है धांधली और नकल"- लड़की ने खोली पोल, बताया परीक्षा केंद्र में क्या चल रहा था
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और प्रशासन की ओर से नियमानुसार सहायता व मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों और श्रमिकों की कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय मजदूर यूनियनों ने भी इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए मांग की है कि फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।