#राजनीति
July 15, 2025
NHAI अधिकारियों को सांसद अनुराग के सख्त निर्देश, लोगों की समस्याएं जल्द निपटाने को दी मोहलत- जानें
विकास कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करना ही प्राथमिकता
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज, समीरपुर विश्रामगृह में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान अनुराग ठाकुर ने सड़क निर्माण से संबंधित जन समस्याओं का जल्द समाधान और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर NHAI के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
बतौर रिपोर्टर्स, सांसद अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाए।
यह भी पढ़ें : आपदा ने बिगाड़ी हिमाचल की लाइफलाइन, CM सुक्खू ने मांगी नितिन गडकरी से मदद
उन्होंने यह भी कहा कि कई स्थानों पर लोगों के घरों के आसपास सुरक्षा दीवारें यानी डंगे नहीं लगाए गए हैं, जिससे बरसात के मौसम में खतरा बना रहता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसे सभी स्थानों पर जल्द से जल्द डंगे लगाए जाएं ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि, मानसून के दौरान सड़कें अवरुद्ध होने, भूस्खलन या जलभराव जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। अनुराग ठाकुर ने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि इस तरह की स्थिति में विभाग त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करे, ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें : हिमाचल को राहत: केंद्र की मोदी सरकार ने जारी किया करोड़ों का बजट, जानें कहां होगा खर्च
उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है, और इसके लिए विभाग को पूरी जिम्मेदारी से काम करना होगा।
इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और सांसद द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेने का आश्वासन भी दिया गया। बैठक का समापन करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना ही उनकी प्राथमिकता है, और इसके लिए वे लगातार निगरानी करते रहेंगे।