#अपराध

April 3, 2025

हिमाचल के स्कूली बच्चों को चिट्टा सप्लाई करने आया था पंजाबी तस्कर, पहुंचा सलाखों के पीछे

होटल की पार्किंग में गाड़ी से अरेस्ट हुआ नशा तस्कर

शेयर करें:

Solan News

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन पुलिस की चौकसी ने शहर में पंजाब से आए एक और चिट्टा तस्कर को कानून के शिकंजे में लिया है। आरोपी सोलन और आसपास के स्कूलों में चिट्टा बेचने ही आया था, लेकिन उससे पहले ही धर लिया गया।

कार में छिपा बैठा था

पुलिस ने बताया कि आरोपी को एक होटल से भूरे रंग की गाड़ी में से पकड़ा गया है। आरोपी का नाम रवि कुमार है। पुलिस को उसके बारे में पहले से ही टिप मिली थी। इसीलिए पूरे शहर में टीमें गश्त पर थीं। गिरफ्तार आरोपी रवि कुमार जालंधर से चिट्टा बेचने आया था। उसके पास से 46 ग्राम चिट्टा और 8000 रुपए कैश बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिजनों ने खोया जवान बेटा, ढांक में पड़ी मिली देह; मची चीख-पुकार

कोर्ट से पुलिस मांगेगी रिमांड

सोलन पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को भी कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। रवि कुमार को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इस मामले में पुलिस थाना धर्मपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें : हमारे हिमाचल के वो देवता महाराज : जो स्वयं में हैं शेषनाग का रूप

पुलिस को समाज से मिल रहा है सहयोग

इससे पहले सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति से 26 मार्च 2025 को 52.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया था, जबकि जनवरी में धर्मपुर में गश्त के दौरान तीन तस्करों से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। सोलन पुलिस ने चिट्टा तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें बनाई हैं, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन गश्त करती हैं। इसके अलावा चिट्टा को लेकर समाज के भीतर बढ़ते असंतोष का भी यह नतीजा है कि पुलिस को तस्करों के बारे में तुरंत जानकारी मिल जाती है। इससे पुलिस का काम आसान हो गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख