#विविध

January 31, 2025

बीमार महिला के लिए HRTC बस बनी एंबुलेंस, पहले पहुंचाया अस्पताल.. फिर दिल्ली

समय की परवाह ना करते हुए चालक परिचालक बस लेकर पहुंचे अस्पताल

शेयर करें:

HRTC Bus Una Hospital

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में उस समय लोग हैरान रहे गए, जब एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दनदनाती हुई क्षेत्रीय अस्पताल के परिसर में पहुंच गई। एचआरटीसी की यह बस सवारियों से भरी थी और अचानक अस्पताल के गेट पर इसने एंट्री मार दी। जिसे देख कर लोग हैरान रह गए। इस दौरान चालक और परिचालक ने बस से एक बीमार महिला को उतारा और उसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया।

अस्पताल परिसर में पहुंची एचआरटीसी बस

दरअसल यह एचआरटीसी की एक बस दिल्ली जा रही थी। बस सवारियों से भरी हुई थी। लेकिन इसी बीच ऊना पहुंचने पर बस में सवार एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे देखते हुए चालक परिचालक ने समय की परवाह ना करते हुए बीमार महिला को अस्तपाल ले जाने का फैसला लिया और उसी बस को महिला के लिए एंबुलेंस बना दिया। फिर क्या था चालक ने बस को सीधे अस्पताल के गेट तक पहुंचा दिया और महिला कोउपचार दिलवाया।

 

यह भी पढ़ें : शांता बोले: देश के टुकड़े करने वालों की बढ़ रही आबादी, मांगेंगे एक और पाकिस्तान

बैजनाथ से दिल्ली जा रही थी बस

मिली जानकारी के अनुसार यह वाक्या बुधवार देर शाम का है। बैजनाथ डिपो की एक बस बैजनाथ से दिल्ली के लिए निकली थी। देर शाम को जब बस आईएसबीटी ऊना पहुंची और यहां डीजल भरवाने लगी, तभी बस में सवार एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पति के साथ महाकुंभ में गई महिला स्वर्ग सिधारी, पीछे रहे गए 3 मासूम

 

 चालक सुशील कुमार निवासी महाकाल बैजनाथ व परिचालक संजीव कुमार निवासी टौणी देवी हमीरपुर ने इस बीमार महिला के लिए किसी एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए बस को ही एंबुलेंस बना दिया और बीमार महिला को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दोस्त के घर रात को रहने आया था युवक, अगली सुबह खाई में मिली देह

अस्पताल के एमरजेंसी बार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ कर्ण सांख्यान ने महिला को उपचार दिया। जितना समय महिल का अस्पताल में उपचार चलता रहा। बस अस्पताल के गेट पर ही खड़ी रही। बड़ी बात यह है कि बस में अधिकतर यात्री दिल्ली जा रहे थे, जिन्होंने भी बस को यहां काफी समय तक खड़ा करने पर कोई आपत्ति जाहिर नहीं की।

लोगों ने की चालक परिचालक की तारीफ 

इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोगों और बस यात्रियों ने एचआरटीसी बस के चालक और परिचालक की इंसानियत भरे कदम की जमकर सराहना की। उन्होंने समय सारिणी की परवाह किए बिना महिला की जान बचाने को प्राथमिकता दी, जो समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल का शख्स महाकुंभ में हुआ लापता, भगदड़ वाले दिन अपनों से बिछुड़ा

सतपाल रायजादा भी अस्पताल पहुंचे

इस दौरान ऊना सदर के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी अस्पताल पहुंचे और बीमार महिला का कुशलक्षेम जाना। वहीं मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एमएस डॉ संजय मनकोटिया भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने महिला के उपचार संबंधी जानकारी हासिल की।

इलाज के बाद उसी बस में दिल्ली रवाना हुई महिला

सतपाल रायजादा ने महिला को ऊना में रुककर इलाज करवाने और सुबह अगली बस से गंतव्य तक भेजने का भी प्रस्ताव दिया, लेकिन कुछ देर बाद महिला के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद महिला सहित पूरी बस दिल्ली के लिए रवाना हो गई। वहीं पूर्व विधायक सतपाल ने कहा कि निगम के कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश की है। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख