#विविध
August 11, 2025
सावधान हिमाचल ! फिर बारिश का अलर्ट जारी- 3 जिलों के लिए अगले 96 घंटे भारी
जल भराव, भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसे बन सकते हैं हालात
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम का रुख एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाला हो गया है। आज 11 अगस्त से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में अगले 96 घंटे तक भारी बारिश की आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, आज से 14 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं- जिसे देखते हुए सूबे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई इलाकों में जल भराव, भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसे हालात बनने की संभावना जताई गई है।
कांगड़ा, चंबा और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिलों में यलो अलर्ट किया गया है। लोगों को निचले इलाकों, नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
इस मानसून सीजन में हिमाचल प्रदेश में 224 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग अब भी लापता हैं।
मानसून शुरू होने के बाद से अब तक-
मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम अलर्ट का पालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और बारिश के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सतर्क रहें। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को हाई अलर्ट पर रखा है, ताकि जरूरत पड़ते ही राहत-बचाव अभियान शुरू किया जा सके।