#हादसा
August 10, 2025
हिमाचल : काम से शहर आया था युवक, तेज रफ्तार कार चालक ने रौंदा- निकले प्राण
जवान बेटे की थमी सांसें, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। मंडी शहर के पड्डल में स्थित गुरुद्वारा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में युवक की मौत हो गई है।
हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बेटे की लाश देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हर तरफ चीख-पुकार गूंज रही है।
आपको बता दें कि हादसा बीते कल देर रात को पेश आया है। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड काफी तेज थी- जिस कारण ड्राइवर का संतुलन कार पर से बिगड़ गया और गाड़ी दुर्घटनग्रस्त हो गई। हादसे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दौरान एक युवक कार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के वक्त गुरुद्वारा के पास कई श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत रही कि उन लोगों की जान बच गई। मगर युवक गाड़ी की चपेट आ गया और उसकी जान चली गई।
मृतक की पहचान सृजन के रूप में हुई है- जो कि सैण मोहल्ले का रहने वाला था। जांच में पाया गया है कि सृजन कल देर रात किसी काम से पड्डल क्षेत्र में आया हुआ था। मगर उसे क्या पता था कि उसके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा और वो दोबारा कभी अपने घर जिंदा नहीं लौटेगा।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। परिजनों द्वारा हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। बेटे की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।