#विविध

April 7, 2025

विमल नेगी केस में बड़ी अपडेट : देशराज से 6 घंटे तक हुई पूछताछ, जानें क्या कुछ..

हरिकेश मीणा पर भी मानसिक प्रताड़ना और काम के नाम पर दबाव बनाने के लगे आरोप

शेयर करें:

Vimal Negi Case

शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। मामले में पहली बार निलंबित निदेशक देशराज से करीब छह घंटे तक गहन पूछताछ की गई। पूछताछ रविवार दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक चली, जिसमें कई अहम सवालों के जवाब तलाशे गए।

फोन कॉल बनी जांच की अहम कड़ी

10 मार्च को विमल नेगी के लापता होने से पहले उन्हें देशराज का फोन आया था, जिसके बाद वे शिमला से बिलासपुर की ओर रवाना हो गए थे। पुलिस ने इस कॉल को लेकर देशराज से विस्तार से पूछताछ की—क्या बातचीत हुई, किस विषय पर बात हुई और इसके बाद नेगी का रुख क्यों बदला। इसके अलावा पुलिस ने कॉरपोरेशन के रिकॉर्ड और कर्मचारियों के बयानों के आधार पर भी सवालों की झड़ी लगाई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब आसानी से ले सकते हैं शराब का ठेका, नहीं चुकानी पड़ेगी महंगी फीस

हरिकेश मीणा को भी पूछताछ के लिए बुलाया

परिजनों ने देशराज के साथ-साथ HPPCL के तत्कालीन प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा पर भी मानसिक प्रताड़ना और काम के नाम पर दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मीणा को भी पूछताछ के लिए सोमवार को तलब किया है। मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

हाईकोर्ट जाने की चेतावनी

विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके पति की मौत डूबने से नहीं, बल्कि हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगातार मानसिक प्रताड़ना से विमल परेशान थे और कई बार इस बात का जिक्र उन्होंने घर पर भी किया था। किरण ने राज्य सरकार से नाराज़गी जताते हुए कहा कि अब उन्हें सिर्फ हाईकोर्ट से ही न्याय की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक हमें नहीं दिखाई गई, मुझे शक है कि उसमें भी गड़बड़ी की गई है।"

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 30 से पार हुआ तापमान, हीटवेव की चेतावनी जारी- जानें कब होगी बारिश?

CM बोले- सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले पर संजीदगी दिखाते हुए कहा कि सरकार निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है, लेकिन सरकार सच्चाई सामने लाने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जरूरत पड़ने पर सीबीआई जांच की भी सिफारिश की जा सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख