#विविध
March 27, 2025
हिमाचल: शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में यीशू का प्रचार, मचा बवाल- जानें पूरा मामला
मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर चली मरियम की वीडियो
शेयर करें:
ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर के पास एक विवाद खड़ा हो गया है। मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए एलईडी स्क्रीन पर बुधवार शाम को अचानक यीशू मसीह की मां मरियम की वीडियो प्रसारित होनी लगी, जिससे हिंदू समुदाय में तीव्र नाराजगी फैल गई। इस मामले को लेकर अब विरोध जताया जा रहा है और वीडियो के वायरल होते ही धार्मिक आस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
मंदिर के प्रबंधन द्वारा चिंतपूर्णी के भरवाईं चौक पर करीब 20 लाख रुपये की लागत से एक एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जिसमें मंदिर से जुड़ी विभिन्न वीडियो चलती थीं। आमतौर पर इस स्क्रीन पर माता की आरती और पिंडी के लाइव दर्शन जैसे धार्मिक कार्यक्रम दिखाए जाते थे। लेकिन बुधवार शाम साढ़े सात बजे के बाद एलईडी पर अचानक यीशू मसीह की मां मरियम का वीडियो दिखने लगा, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालु नाराज नजर आए
इस घटना के बाद कांगड़ा जिले के देहरा से बीजेपी के देव समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक पाधा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे हिंदू आस्था पर हमला बताया और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह केवल एक गलती नहीं, बल्कि एक साजिश हो सकती है, जिससे हिंदू धर्म और श्रद्धा को ठेस पहुंचाई जा रही है।
उधर, इस मामले पर डीसी ऊना जतिन लाल ने कहा है कि वे इस घटना की गहन जांच करेंगे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मंदिर आयुक्त ने भी कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी, ताकि यह साफ हो सके कि क्या यह सच में एक गलती थी या फिर किसी जानबूझकर की गई साजिश का हिस्सा था।
इस विवाद को लेकर बीजेपी नेता अभिषेक पाधा ने राज्यपाल से अपील की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। उन्होंने इसे केवल एक गलती न मानते हुए इसे गहरी साजिश करार दिया और इसके लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पाधा ने आरोप लगाया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के शासन में हिंदू आस्था का लगातार अपमान किया जा रहा है और अब मंदिरों में गैर-हिंदू विचारधारा को बढ़ावा दिया जा रहा है।