#विविध
January 1, 2026
हिमाचल: बर्फबारी देख झूम उठे पर्यटक; कपड़े उतार किया डांस; अटल टनल ने भी ओढ़ी सफेद चादर
मैदानी क्षेत्रों में झमाझम हो रही बारिश
शेयर करें:

शिमला। नए साल 2026 की पहली सुबह हिमाचल में कुदरत ने ऐसा नजारा पेश किया कि पहाड़ों से लेकर मैदानों तक खुशियों की लहर दौड़ गई। ऊंची चोटियों पर गिरते बर्फ के फाहों ने पर्यटकों को झूमने पर मजबूर कर दिया, तो मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने लोगों के चेहरों पर दोहरी मुस्कान बिखेर दी। अटल टनल के दोनों छोर सफेद चादर में लिपट गए और बर्फबारी के बीच मस्ती करते पर्यटकों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में नए साल का आगाज बर्फबारी और बारिश के साथ हुआ है। लाहौल.स्पीति, कुल्लू और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी ने प्रदेश को सैलानियों से गुलजार कर दिया है। रोहतांग, कोकसर, अटल टनल, सिस्सू, कुंजम, शिंकुला दर्रा और बारालाचा में बर्फ के फाहे गिरते ही देशभर से पहुंचे पर्यटक खुशी से झूम उठे। कई सैलानी बर्फ के बीच फोटो और वीडियो बनाते नजर आए, वहीं कुछ ने ठंड की परवाह किए बिना अलग ही अंदाज में जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीड़ी-सिगरेट पीने वालों को झटका, नए साल में तंबाकू उत्पादों पर बढ़ाया 40 फीसदी GST
कुल्लू के सोलंगनाला में कुछ पर्यटक बर्फबारी के दौरान जैकेट, स्वेटर और शर्ट उतारकर डांस करते दिखे। हाथों में शराब की बोतल लिए बर्फ के फाहों के बीच झूमते सैलानियों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ठिठुराती ठंड के बावजूद सैलानियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बर्फबारी को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे पर्यटकों के लिए यह नजारा किसी सपने से कम नहीं रहा।
बर्फबारी में खूब इंजॉय कर रहे पर्यटक, कपड़े उतार कर हाथों में शराब की बोतल-हुक्का लेकर किया डांस pic.twitter.com/imTBbXcrNh
— Vishal Rana (@VishalR77182544) January 1, 2026
अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर बर्फ से ढक गए हैं। कोकसर और सिस्सू में भी ताजा हिमपात दर्ज किया गया है। रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा जैसे ऊंचे दर्रों पर आधा फीट तक बर्फ गिरने की सूचना है। बर्फबारी के चलते सुरक्षा कारणों से रोहतांग और शिंकुला दर्रे की ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। हालांकि फोर बाय फोर वाहन कुछ क्षेत्रों तक पहुंच रहे हैंए जबकि सामान्य वाहन अटल टनल और सिस्सू तक ही जा पा रहे हैं।
अटल टनल के दोनों छोर में शुरू हुई बर्फबारी, बर्फ के फाहे देख झूम उठे पर्यटक pic.twitter.com/j82MBe96sV
— Vishal Rana (@VishalR77182544) January 1, 2026
यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: नए साल पर महंगाई का झटका, 111 रुपए बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम
मनाली के माल रोड और आसपास के इलाकों में हजारों पर्यटक नए साल के जश्न के बाद भी रुके हुए हैं। बर्फबारी की उम्मीद में सैलानियों ने मनाली में डेरा डाला हुआ है। दिनभर बादल छाए रहे और ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरती रही। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले घंटों में घाटी में भी हल्की बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।
जहां पहाड़ों पर बर्फबारी ने सैलानियों को खुश कियाए वहीं मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। ऊना सहित कांगड़ा धर्मशाला में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ी लेकिन किसानों और आम लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी। नए साल के साथ बारिश और बर्फबारी ने प्रदेश में दोगुनी खुशी का माहौल बना दिया है।
यह भी पढ़ें: परिवार कर रहा था नए साल के स्वागत की तैयारी, आ गई जवान बेटे की मौ*त की खबर
बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेशभर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में कई जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट आई है। ऊना में पारा 10 डिग्री से ज्यादा गिरा है, जबकि शिमला, कुफरी और नारकंडा जैसे क्षेत्रों में रातें बेहद सर्द हो गई हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।
यह भी पढ़ें: नए साल की पहली सुबह ध*माके से दहला इलाका- पुलिस की नाक के नीचे हुई वारदात- जानें
मौसम विभाग के अनुसार आज और कल ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद कुछ दिनों तक मौसम साफ रह सकता है, जबकि अगले सप्ताह फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बर्फबारी के आसार हैं। कुल मिलाकर, हिमाचल में नए साल की शुरुआत बर्फ, बारिश और जश्न के अनोखे संगम के साथ हुई है—जहां बर्फ के फाहों के बीच पर्यटक मस्ती में डूबे हैं और मैदानों में बरसात ने खुशियों को दोगुना कर दिया है।