#अपराध
January 1, 2026
हिमाचल: परिवार कर रहा था नए साल के स्वागत की तैयारी, आ गई जवान बेटे की मौ*त की खबर
नए साल के स्वागत से कुछ घंटे पहले जवान बेटे ने त्यागे प्राण
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में आज से नए साल का आगाज हो गया है। यह नया साल कई परिवारों के लिए जहां खुशियां लेकर आया, वहीं कई लोगों के लिए नए साल का इंतजार इतना भयानक हो गया, कि शायद इस नए साल का आगमन वह जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। ऐसा ही कुछ हिमाचल के सोलन जिला में हुआ है। यहां एक परिवार जब रात को नए साल के स्वागत का इंतजार कर रहा था, तभी अचानक उन्हें फोन पर जवान बेटे की मौत की खबर मिली। इस खबर ने जहां नए साल के आगमन की खुशियों को मातम में बदल दिया, वहीं परिवार को कभी ना भरने वाले जख्म दे दिए।
हिमाचल प्रदेश के सोलन में नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ से सोलन आए 27 वर्षीय युवक सुदामा भगत की एक बहुमंजिला इमारत से गिरने से मौत हो गई। यह हादसा सोलन के बाईपास क्षेत्र में स्थित होटल वन स्टॉप शॉप की इमारत में हुआ, जहां युवक चौथी मंजिल से नीचे गिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अचानक हुआ। युवक के नीचे गिरते ही आसपास अफरा.तफरी मच गई। गंभीर चोटें लगने के कारण सुदामा भगत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी से हुआ नए साल 2026 का आगाज, बारिश की बूंदों ने दोगुनी कर दी खुशी
सूचना मिलते ही सोलन पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस यह जांच कर रही है कि युवक का गिरना एक हादसा था या इसके पीछे किसी प्रकार की लापरवाही अथवा अन्य कारण मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में छिन गई 3 परिवारों की खुशियां, न्यू ईयर मनाकर लौटते वक्त ट्रक के नीचे आई कार
बताया जा रहा है कि मृतक सुदामा भगत हाल ही में रोजगार की तलाश में हिमाचल आया था और सोलन क्षेत्र में रहकर काम की संभावनाएं तलाश रहा था। जिस समय परिवार नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटा था, उसी दौरान जवान बेटे की मौत की खबर पहुंची। खुशी और उम्मीदों से भरा माहौल पलभर में गहरे शोक में बदल गया। नए साल की शुरुआत से पहले ही घर का इकलौता चिराग बुझ गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें : ड्यूटी पर शराब के नशे में धुत था HRTC कंडक्टर, टिकट काटना भूला- फ्लाइंग टीम देख हुआ फरार
नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुई इस घटना से सोलन क्षेत्र में भी शोक की लहर है। स्थानीय लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि हादसे की असल वजह सामने आ सके और यदि कहीं कोई लापरवाही हुई हो तो उसके अनुसार कार्रवाई की जा सके। यह हादसा एक बार फिर बहुमंजिला इमारतों में सुरक्षा व्यवस्था और सावधानी की जरूरत पर सवाल खड़े करता है, वहीं एक परिवार के लिए नया साल कभी न भरने वाला दर्द लेकर आया है।