#विविध
January 1, 2026
BREAKING हिमाचल: नए साल पर महंगाई का झटका, 111 रुपए बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम
कारों के दाम में भी हुई बढोतरी
शेयर करें:

शिमला। नए साल 2026 की शुरुआत जहां उम्मीदों और नई योजनाओं के साथ होती है, वहीं इस बार पहला ही दिन महंगाई का तोहफा लेकर आया है। साल बदलते ही आम लोगों और कारोबारियों को कीमतों के मोर्चे पर झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। जिसका असर अब सीधे सीधे लोगों की जेब पर पड़ेगा। नए साल से लोगों को महंगे दामों पर एलपीजी सिलेंडर खरीदना पड़ेगा।
दरअसल नववर्ष 2026 के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 111 रुपये का इजाफा किया गया है। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी से पूरे देश में लागू हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू उपयोग में आने वाले 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बीड़ी-सिगरेट पीने वालों को झटका, नए साल में तंबाकू उत्पादों पर बढ़ाया 40 फीसदी GST
ताजा बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1,691.50 रुपये का हो गया है, जो पहले 1,580.50 रुपये में मिल रहा था। कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1,795 रुपये, मुंबई में 1,642.50 रुपये और चेन्नई में 1,849.50 रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,803.50 हो गए हैं। यह जून 2025 के बाद कमर्शियल सिलेंडर का सबसे ऊंचा स्तर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: परिवार कर रहा था नए साल के स्वागत की तैयारी, आ गई जवान बेटे की मौ*त की खबर
कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और कैटरिंग जैसे व्यवसायों में किया जाता है। ऐसे में दाम बढ़ने का सीधा असर इन कारोबारों की लागत पर पड़ेगा। कारोबारियों का कहना है कि अगर गैस महंगी होती है तो खाने-पीने की चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं, जिसका बोझ आखिरकार ग्राहकों पर ही आएगा।
आम उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये पर स्थिर है। इससे घरेलू बजट पर फिलहाल अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: नए साल की पहली सुबह ध*माके से दहला इलाका- पुलिस की नाक के नीचे हुई वारदात- जानें
महंगाई के बीच एक राहत भरी खबर एविएशन सेक्टर से भी आई है। तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की है। दिल्ली में एटीएफ का दाम घटाकर 92,323.02 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है, जो पहले करीब 99,676 रुपये था। इससे एयरलाइंस की लागत कम हो सकती है और आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों को भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू के बाद मंडी में हुआ हा*दसा, खाई में गिरी कार, 2 युवतियों सहित 5 दोस्त थे सवार
नए साल की शुरुआत में महंगाई का असर ऑटो सेक्टर में भी दिखा है। कई प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2 से 3 फीसदी तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ऐसे में नई कार खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।