#विविध

August 22, 2025

हिमाचल में यहां होने लगी नोटों की बारिश, हवा में सूखे पत्तों की तरह उड़ते दिखे नोट

शख्स ने हवा में उड़ा दिए 20 हजार से अधिक के नोट

शेयर करें:

shimla ridge

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जहां भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं आज प्रदेश की राजधानी शिमला में नोटों की बारिश हुई। यह नोटों की बारिश का हैरान कर देने वाला मामला पहाड़ों की रानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हुई। यहां लोग उस समय हैरान रह गए, जब एक पर्यटक ने रिज पर नोटों की बारिश कर दी और हवा में नोट उछाल दिए। 

शिमला के रिज पर उड़ाए नोट

दरअसल दिल्ली से आया एक पर्यटक अचानक हवा में 500 और 100 के नोट उछालने लगा। अनुमान के अनुसार कुल मिलाकर करीब 20,000 की राशि उसने हवा में उड़ा दी। लोगों को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब नोट उनके पैरों के पास आकर गिरे, तो भीड़ जुट गई। पहले तो लोग इन्हें नकली नोट समझ रहे थे, लेकिन ध्यान से देखने पर उनकी आंखें फटी रह गई, क्योंकि यह असली नोट थे। हवा में उछाले गए नोटों में 10, 20, 50, 100 और 500 के नोट शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : अभी हाथों से नहीं उतरा था मेहंदी का रंग, नवविवाहिता का उजड़ा सुहाग- पसरा मातम

पुलिस ने हिरासत में लिया पर्यटक

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्यटक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कहा कि वह लोगों में खुशी बांटना चाहता था। लेकिन पुलिस इसे एक मानसिक स्थिति, सामाजिक स्टंट या किसी अन्य उद्देश्य से जोड़कर जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और सीसीटीवी फुटेज व सोशल मीडिया गतिविधियों की भी जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की 'वोट चोर, कुर्सी छोड़' रैली में बवाल, CM सुक्खू-विक्रमादित्य के समर्थक भिड़े

पठानकोट में भी उड़े थे 500-500 के नोट

यह कोई पहली घटना नहीं है। करीब छह माह पहलेए पंजाब के पठानकोट जिले में स्थित पठानकोट.डलहौजी हाईवे पर भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। गांव बुंगल के लंबड़ा मुहल्ला तालाब के पास अचानक लोगों ने हवा में 500.500 के नोट उड़ते देखे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: फर्जी दस्तावेज लेकर MBBS काउंसलिंग में पहुंची युवती, ऐसे हुआ खुलासा

 

पहले तो लोगों को लगा कि ये नकली नोट हैं और किसी ने मज़ाक किया है, लेकिन जैसे ही उन्होंने नोटों को उठाकर जांच की, पता चला कि वे असली भारतीय करेंसी हैं। लोग इधर.उधर भागते हुए नोट बटोरने लगेए और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस घटना में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नोट किसने और क्यों उड़ाए। उस समय भी पुलिस ने जांच शुरू की थी, लेकिन कोई ठोस निष्कर्ष सामने नहीं आया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लोकल लड़कों ने पकड़े 7 चिट्टा तस्कर, पहले की धुनाई- फिर किया पुलिस के हवाले

प्रशासन की अपील

पुलिस और जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत सूचना स्थानीय थाने या हेल्पलाइन नंबर पर दें। साथ ही ऐसी घटनाओं में शामिल न हों, क्योंकि ये कानूनी अपराध की श्रेणी में आ सकते हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख