#विविध
December 2, 2025
हिमाचल के 3 दोस्तों ने पहाड़ काटकर बना डाला क्रिकेट स्टेडियम- हर ओर चर्चा
70 हजार टिप्पर निकाला मलबा
शेयर करें:

शिमला। कहते हैं कि, अगर इरादे मजबूत हों और जुनून सच्चा हो तो कोई भी सपना नामुमकिन नहीं होता। इसी बात को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के तीन दोस्तों ने हकीकत में बदल दिया है। जहां वर्षों से अधूरा रह जाने वाला इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट ग्राउंड का सपना अब जल्द ही साकार होने वाला है।
बता दें कि वर्षों तक सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन एक उपयुक्त मैदान उपलब्ध नहीं करा पाए, वहीं शिमला के तीन युवाओं वीणू दिवान, क्रांति और लक्की ने अपने दम पर यह असंभव दिखने वाला काम पूरा कर दिखाया। बचपन से साथ क्रिकेट खेलने वाले इन दोस्तों का सपना था कि शिमला में अपना खुद का क्रिकेट ग्राउंड हो।
बिनू दीवान ने बताया कि, जमीन खरीदने के बाद सबसे पहले पहाड़ की कटाई शुरू की गई। कटिंग के दौरान लगभग 70 हजार टिप्पर मलबा बाहर निकाला गया। स्टेडियम बनाने के लिए लगभग 150 मीटर लंबी और 20 से 40 मीटर ऊंची मजबूत रिटेनिंग दीवारें तैयार करनी पड़ीं, ताकि मैदान पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सके।
पड़ेची में बने इस क्रिकेट ग्राउंड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां लगभग 100 लोगों के ठहरने की सुविधा उपलब्ध है। मैदान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं जैसे प्रैक्टिस नेट्स, फिटनेस एरिया, डाइनिंग और मैच-रेडी पिचों का भी प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही यहां जल्द ही क्रिकेट अकादमी शुरू की जा रही है, जहां बच्चों को आधुनिक कोचिंग, फिटनेस ट्रेनिंग और खेल भावना की शिक्षा दी जाएगी।
ग्राउंड के निर्माता वीणू दीवान, जो खुद क्रिकेट से जुड़े रहे हैं, उनका कहना है कि हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं, कमी सिर्फ प्लेटफ़ॉर्म की थी। अब लक्ष्य है कि प्रदेश के बच्चे यहीं से आगे बढ़कर IPL और टीम इंडिया तक पहुंचें।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पहल की वजह से युवाओं का ध्यान खेलों की ओर बढ़ा है, खासकर जब नशे की समस्या बढ़ रही थी। उनका कहना है कि यह मैदान सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं है, बल्कि दोस्ती, मेहनत और हिमाचल की नई सोच को दिखाता है।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में स्थित पड़ेची क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने के दो मुख्य रास्ते हैं , एक मेहली-अश्वनी खड्ड के रास्ते से और दूसरा चायल होते हुए। शिमला से मेहली मार्ग से स्टेडियम की दूरी लगभग 11 किलोमीटर है, जबकि चायल मार्ग से यह लगभग 35 किलोमीटर दूर है।