#विविध

April 2, 2025

इस बार यहां मनाया जाएगा राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस- सरकार ने कल बुलाई अहम बैठक

चंबा में राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की CM करेंगे अध्यक्षता

शेयर करें:

himachal news

चंबा। हिमाचल प्रदेश का राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह इस बार चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। समारोह के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग पूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है।

स्टेट अवार्ड वितरण की होगी घोषणा

हर साल हिमाचल दिवस समारोह में राज्य सरकार की ओर से विशिष्ट व्यक्तियों को स्टेट अवार्ड दिए जाते हैं। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं—
1. सिविल सर्विस अवार्ड (सरकारी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए)
2. प्रेरणा स्रोत सम्मान (सामाजिक कार्यों में अनुकरणीय योगदान देने वाले व्यक्तियों के लिए)
3. हिमाचल गौरव पुरस्कार (राज्य की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए)

यह भी पढ़ें : विमल नेगी केस में बड़ा खुलासा: लेट नाइट शिफ्ट, काम का प्रेशर- जांच कमेटी ने खंगाले रिकॉर्ड

राज्य सरकार ने इन पुरस्कारों के चयन के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव कमलेश कुमार पंत की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। यह समिति तीन अप्रैल को राज्य सचिवालय में बैठक कर पुरस्कारों के लिए नामों को अंतिम रूप देगी। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग चयनित व्यक्तियों को इसकी सूचना देगा और उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कर सकते हैं अहम घोषणा

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस अवसर पर राज्य की जनता के लिए कोई महत्वपूर्ण घोषणा भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सवारियों से भरी HRTC बस के सामने आया व्यक्ति, नहीं बच पाया- ड्राइवर अरेस्ट

हालांकि, हाल ही में संपन्न हुए बजट सत्र के बाद आमतौर पर नई घोषणाओं से परहेज किया जाता है, लेकिन फिर भी इस आयोजन के दौरान कोई नई पहल सामने आ सकती है।

दुर्गम क्षेत्रों में आयोजनों की परंपरा

मुख्यमंत्री सुक्खू पहले भी राज्य स्तरीय समारोहों को हिमाचल के दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित कर चुके हैं। इससे पहले वे स्पीति घाटी, डोडरा क्वार और चौपाल के कुपवी क्षेत्र में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अगले 3 दिन शिमला में नहीं मिलेंगे CM सुक्खू, हाईकमान भेजा केरल- यहां जानें बड़ी वजह

पांगी में यह समारोह आयोजित करने का निर्णय भी सरकार के जनजातीय क्षेत्रों को प्राथमिकता देने और वहां विकास को गति देने की नीति का हिस्सा माना जा रहा है। बहरहाल, इस भव्य आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और तैयारियां जोरों पर हैं। हिमाचल दिवस के मौके पर इस बार का समारोह खास होने की उम्मीद है, जिसमें राज्य की जनता को विकास से जुड़ी कई अहम बातें सुनने और देखने को मिल सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख