#अपराध

April 2, 2025

विमल नेगी केस में बड़ा खुलासा: लेट नाइट शिफ्ट, काम का प्रेशर- जांच कमेटी ने खंगाले रिकॉर्ड

5 अप्रैल को सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट  

शेयर करें:

HIMACHAL

शिमला । हिमाचल ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में जांच तेज हो गई है। मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ऊर्जा निगम के कार्यालय पहुंचे और करीब तीन घंटे तक रिकॉर्ड की गहन जांच की। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई।  

पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले

ओंकार शर्मा ने कर्मचारियों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि कार्यालय में काम का दबाव कितना था और क्या विमल नेगी पर विशेष रूप से कोई मानसिक दबाव बनाया जा रहा था। पुराने रिकॉर्ड को खंगालने के साथ ही यह भी देखा गया कि निगम के अधिकारी कर्मचारियों पर किस तरह का कार्यभार डालते थे।  

यह भी पढ़ें : अगले 3 दिन शिमला में नहीं मिलेंगे CM सुक्खू, हाईकमान भेजा केरल- यहां जानें बड़ी वजह

देर रात तक काम करने की बात आई सामने

जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विमल नेगी देर रात तक कार्यालय में काम करते थे। उनके द्वारा पिछले छह महीनों में हस्ताक्षर की गई सभी फाइलों को खंगाला गया। इसके अलावा, ऊर्जा निगम के निदेशक देसराज और पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा के बयान भी जल्द दर्ज किए जाने हैं।  

5 अप्रैल को सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट  

विधानसभा में की गई घोषणा के तहत इस मामले की जांच रिपोर्ट 5 अप्रैल तक सरकार को सौंपनी है। राज्य सरकार ने ओंकार शर्मा को 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।  

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सवारियों से भरी HRTC बस के सामने आया व्यक्ति, नहीं बच पाया- ड्राइवर अरेस्ट

तीन महीने की हाजिरी भी चैक की 

जांच के तहत सर्विस बुक, तीन माह की हाजिरी का रिकॉर्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। उन अधिकारियों की पुरानी कार्यशैली और रिकॉर्ड भी देखे जा रहे हैं, जिन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें : टीचर की बेटी बनी बड़ी अफसर, किसानों-बागवानों के लिए करेंगी काम

पुलिस भी कर रही समानांतर जांच

इस मामले में पुलिस भी अपनी अलग जांच कर रही है। कुछ कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि न केवल विमल नेगी बल्कि अन्य कर्मचारियों पर भी मानसिक दबाव डाला जाता था और उन्हें देर रात तक काम करने के लिए मजबूर किया जाता था।  

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख