#विविध

July 7, 2025

हिमाचल: बाढ़ के मलबे में दफन हुआ बैंक, लाखों की नगदी-फाइलें; लोगों के गहने सब तबाह

लोगों को सता रही चिंता, बैंक लॉकर में रखे गहने वापस मिलेंगे

शेयर करें:

Bank thunag mandi

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की सराज घाटी में 30 जून की रात आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन ने थुनाग बाजार समेत पूरे क्षेत्र में कहर बरपा दिया है। लगातार भारी बारिश के चलते चार नालों में आई अचानक बाढ़ ने पूरे बाजार को मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया। इस आपदा से जहां सैकड़ों परिवारों के आशियाने उजड़ गए, वहीं राज्य सहकारी बैंक की थुनाग शाखा भी पूरी तरह तबाह हो गई है।

लॉकर में रखे गहने, बैंक की लाखों की नगदी दफन

सराज क्षेत्र की इस आपदा में राज्य सहकारी बैंक की थुनाग शाखा को सबसे गंभीर क्षति पहुंची है। बैंक की इमारत का ग्राउंड फ्लोर मलबे में पूरी तरह दब चुका है। मिट्टी, मलबे और भारी पत्थरों के नीचे बैंक की तिजोरी, लाकर, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज दफन हो गए हैं। मलबे का इतना बड़ा पहाड़ बन गया है कि बैंक के दरवाजे और खिड़कियां तक नजर नहीं आ रहे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर में परिवार कर रहा था इंतजार, कार समेत खाई में जा गिरा शख्स; पसरा मातम

30 लाख की नगदी का अनुमान

बैंक अधिकारियों के अनुसार शाखा में लाखों रुपए की नकदी, ग्राहकों के बहुमूल्य जेवर, लोन फाइलें और अन्य गोपनीय दस्तावेज सुरक्षित रखे गए थे, जो अब मलबे के नीचे दबी हुई हैं। अनुमान है कि करीब 25 से 30 लाख रुपए तक की नकदी बैंक में मौजूद थी। बैंक के जिला प्रबंधक पंकज शर्मा स्वयं घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं और मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करेंगे।

 

हिमाचल: घर में परिवार कर रहा था इंतजार, कार समेत खाई में जा गिरा शख्स; पसरा मातम

संकट में लोगों की जीवनभर की जमा पूंजी

थुनाग क्षेत्र के सैकड़ों लोग बैंक में अपनी जीवनभर की पूंजी जमा कर चुके थे। कई ग्राहकों के जेवरात और ज़रूरी कागजात भी इसी शाखा में सुरक्षित रखे गए थे। अब जब पूरा बैंक मलबे में दब गया है, तो लोगों में गहरी चिंता और आक्रोश है। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या एक संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्र में बैंक जैसी अहम संस्था को संचालित करना उचित था

प्रशासन और राहत टीमें अलर्ट पर

घटनास्थल का निरीक्षण जिला प्रशासन और बैंक अधिकारियों द्वारा किया गया है। हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है। एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने की तैयारी कर रही हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, मलबा हटाकर बैंक की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही अस्थायी तौर पर बैंक शाखा को किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने पर विचार चल रहा है।

 

यह भी पढ़ें : केंद्र देगा 2006 करोड़ की आपदा राहत राशि, पहले सुक्खू सरकार को चुकाने होंगे 500 करोड़- जानें शर्त

50 से अधिक घर 200 दुकानें तबाह

इस आपदा से थुनाग बाजार और उसके आसपास का इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाजार में 20 से 25 फीट तक मलबा भर गया है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार 50 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 200 से अधिक दुकानें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। कई स्थानों पर तो घर और दुकानें पूरी तरह मलबे में समा चुकी हैं। भारी बारिश के चलते सैंकड़ों वाहन या तो बह गए हैं या फिर मलबे में दब गए हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख