#अपराध

October 8, 2025

हिमाचल: कलयुगी बेटे की करतूत, मां के पेट में मारी लात; बिगड़ी तबीयत-अस्पताल में थमी सांसें

बेटे ने की थी मां बाप दोनों की ही पिटाई

शेयर करें:

kangra crime News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे की बेरहमी ने मां की जान ले ली। पारिवारिक विवाद के बीच बेटे ने अपनी ही मां को बेरहमी से लात मारी, जिसके बाद वह कई दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझती रही और आखिरकार बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। यह मामला लंबागांव थाना क्षेत्र के कर्णघट गांव का है।

पारिवारिक विवाद बना हादसे की वजह

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार मृतका की पहचान अंजना देवी (48) निवासी कर्णघट के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ बेटे से अलग रहती थी। पहली अक्टूबर को अंजना देवी की तबीयत खराब थी। उसकी बेटी ने भाई को बताया कि मां बीमार पड़ी है और वह देखने भी नहीं आया। इसी बात पर बेटा घर पहुंचा और अपने पिता से झगड़ने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि मां जब बीच.बचाव के लिए आई तो बेटे ने गुस्से में मां के पेट में जोरदार लात मार दी। दर्द और गंभीर चोट के कारण अंजना की हालत बिगड़ गई और उसे तुरंत जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया।

 

यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह का तंज: जयराम ठाकुर को बना दो न्यायाधीश....सभी को अंदर भेजते रहेंगे

लगातार बिगड़ती रही हालत

जयसिंहपुर से उसे पालमपुर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। पति हरनाम सिंह के अनुसार डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला की पेट की नस फट चुकी थी। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल से होते हुए डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया। 3 अक्टूबर को अंजना का ऑपरेशन किया गया, लेकिन 8 अक्टूबर बुधवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का दिवाली तोहफा: इन कर्मचारियों का बढ़ाया मानदेय, दिहाड़ीदारों की बढ़ी दिहाड़ी

पहले ही दर्ज हुआ था मामला

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पहले ही लड़ाई-झगड़े का मामला दर्ज किया जा चुका है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धारा बढ़ाने और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। ताकि यह पता लग सके कि महिला के पेट की नस लात मारने से फटी थी, या किसी और कारण से। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बेटे के खिलाफ हत्या या गंभीर चोट से हुई मौत के तहत मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: छोटे भाई के बाद अब बड़े की भी सड़क हा*दसे ने छीन ली सांसें, चार बच्चों का था पिता

कलयुगी बेटे ने तोड़ा रिश्तों का भरोसा

गांव में इस घटना से सनसनी फैल गई है। लोग बेटे की इस करतूत से स्तब्ध हैं। जिसने मां की ममता को ठुकराते हुए उसी के पेट में लात मार दीए और अंततः उसकी मौत का कारण बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा बेटा समाज के लिए कलंक है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख