#विविध

March 8, 2025

हिमाचल: गजब... सड़क बंद हुई तो डोली की तरह 4 कंधों पर उठाकर सड़क तक पहुंचा दी स्कूटी

भारी बारिश के बाद बंद हो गया था रास्ता, 10 दिन बाद भी बहाल नहीं हुई सड़क

शेयर करें:

Scooty-Carry-kullu-himachal

कुल्लू। पहाड़ी राज्य हिमाचल में बारिश के बाद भूस्खलन से कई रास्ते बंद हो जाते हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। भूस्खलन से रास्ते बंद होने से कई लोगों के वाहन भी उनके घरों में कैद होकर रह जाते हैं। लेकिन कई बार लोग ऐसा जुगाड़ लगाते हैं, जिसे देख और सुन कर अन्य लोग भी हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें चार युवक एक स्कूटी को डोली की तरह चार कंधों पर उठाकर ले जा रहे हैं।

कंधों पर स्कूटी उठाए वीडियो वायरल

यह वीडियो कुल्लू जिला की लगघाटी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में चार युवक एक स्कूटी को डंडो से डोली की तरह बांध कर अपने कंधों पर उठाकर उबड़खाबड़ रास्तों से होकर ले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि लगघाटी के बुआई पंचायत में सड़क बंद होने के चलते युवक ने अपनी स्कूटी को सड़क तक पहुंचाने के लिए इस तरह का जुगाड़ लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बजट सत्र के लिए तैयार, बोले- विपक्ष के हर आरोप का विधानसभा में देंगे करारा जवाब

डंडों से बांधी स्कूटी को कंधों पर उठा कर ले गए युवक

युवक ने स्कूटी के दोनों और लंबे डंडे बांधे और फिर चार युवकों ने इन डंडों को कंधे पर डोली की तरह उठाकर उसे कई किलोमीटर पैदल सफर तय कर सड़क तक पहुंचा दिया। अब सोशल मीडिया पर ग्रामीणों का स्कूटी कंधों पर उठाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के बागियों को सता रही भविष्य की चिंता, JP नड्डा के दरबार में लगाई हाजरी

10 दिन बाद भी कई सड़कें नहीं हुई बहाल

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी हुई थी। जिसके चलते प्रदेश भर में कई जगह भूस्खलन हुए और रास्ते भी बंद हो गए। ऐसा ही कुछ हाल कुल्लू जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुआ। कुल्लू जिला के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में 10 दिन बीत जाने के बाद भी सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं, जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक का बिहारी ससुराल, गया था खातिरदारी करवाने- बगीचे में पड़ा मिला

हिमाचल में अगले पांच दिन खराब रहेगा मौसम

वहीं अब एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश भर में बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले 5 दिन यानी 13 मार्च तक नजर आएगा। 9 मार्च को चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिला के ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति छोड़ गया, गाय पाल पढ़ाई बच्ची- आज प्रोफेसर है अनपढ़ मां की बेटी

10 और 11 मार्च को प्रदेश के अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहेगा। इसी तरह 12 और 13 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस ज्यादा एक्टिव होगा। इसे देखते हुए 2 दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख