#राजनीति

March 8, 2025

कांग्रेस के बागियों को सता रही भविष्य की चिंता, JP नड्डा के दरबार में लगाई हाजरी

कांग्रेस से बगावत, उपचुनाव भी हारे, चिंता से पार पाने को नड्डा से मुलाकात

शेयर करें:

BJP Leader meet JP Nadda

बिलासपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर आए थे। दो दिन यहां रहने के बाद जेपी नड्डा वापस दिल्ली लौट गए। इन दो दिनों में जगत प्रकाश नड्डा से ना सिर्फ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के तलबगारों ने मुलाकात की। बल्कि कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए नेता भी नड्डा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे।

भविष्य की चिंता से पार पाने को नड्डा से मुलाकात

दरअसल कांग्रेस से बगावत कर भाजपा का दामन थामने वाले और बाद में उपचुनाव हारने वाले नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। क्योंकि एक तो यह नेता उपचुनाव हार गए हैं, और दूसरा भाजपा के पुराने नेता कांग्रेस से आए इन नेताओं को अभी तक वह मान सम्मान नहीं दे पाए हैं। ऐसे में इन नेताओं को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के युवक का बिहारी ससुराल, गया था खातिरदारी करवाने- बगीचे में पड़ा मिला

देवेंद्र भुट्टो, चैतन्य शर्मा सहित कई अन्य नेता पहुंचे मिलने

बीते रोज शुक्रवार को जगत प्रकाश नड्डा के बिलासपुर के विजयनगर में स्थित उनके आवास पर मिलने वालों में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होकर उपचुनाव लड़ने वाले कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा शामिल रहे। यह नेता अपने भविष्य की चिंता से पार पाने को लेकर नड्डा के दरबार में पहुंचे थे। बता दें कि गुरुवार को सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा और देहरा से पूर्व विधायक होशियार सिंह ठाकुर ने भी नड्डा से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति छोड़ गया, गाय पाल पढ़ाई बच्ची- आज प्रोफेसर है अनपढ़ मां की बेटी

2022 में चुनाव हारने वाले भी नड्डा से मिले

इसी तरह से 2022 चुनावों में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए लखविंदर राणा को भी हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके अतिरिक्त नूरपुर के पूर्व विधायक राकेश पठानिया, भरमौर के पूर्व विधायक जिया लाल ठाकुर सहित नाचन विधायक विनोद कुमार, हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा ने भी नड्डा के आवास में पहुंच कर उनसे मुलाकात की।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बजट सत्र के लिए तैयार, बोले- विपक्ष के हर आरोप का विधानसभा में देंगे करारा जवाब

 

बता दें कि जगत प्रकाश नड्डा दो दिन तक हिमाचल में मौजूद रहे। इस दौरान जहां पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल दो दिन तक उनके साथ ही रहे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष पद के कई तलबगारों ने भी नड्डा से मुलाकात की थी। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख