#विविध

June 6, 2025

HRTC ने अब इस रूट पर 100 रुपए बढ़ाया किराया, सफर मंहगा होने से लोग नाखुश- जानें पूरी खबर

अब 700 रुपये में करें इलेक्ट्रिक बस से मनाली-रोहतांग का सफर

शेयर करें:

rohtang pass

कुल्लू। विश्व प्रसिद्ध कुल्लू-मनाली में पहुंच रहे पर्यटकों की पहली पसंद बना है 13,050 फीट की ऊंचाई पर स्थित रोहतांग दर्रा और यहां पहुंचने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं सरकार द्वारा भी पर्यटकों की सुविधा और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी ने मनाली से रोहतांग दर्रा के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा फिर से शुरू कर दी है। मगर यहां पहुंचने का सफर अब महंगा होने जा रहा है। 

किराया 600 से बढ़ाकर 700

एचआरटीसी ने इस बार इलेक्ट्रिक बस सेवा के किराये में 100 रुपये की बढ़ोतरी की है। पहले जहां सैलानियों को मनाली से रोहतांग दर्रा तक 600 रुपये देने पड़ते थे, अब यह किराया 700 रुपये कर दिया गया है। बावजूद इसके, सैलानियों की संख्या में कोई गिरावट नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में महंगा मिलेगा रिफाइंड तेल- चने की दाल राशन लिस्ट से बाहर; जानें पूरी खबर

हर दिन चल रहीं 4-5 इलेक्ट्रिक बसें

एचआरटीसी मनाली अड्डा प्रभारी खूब राम के अनुसार, फिलहाल प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 4 से 5 इलेक्ट्रिक बसें रोहतांग के लिए रवाना हो रही हैं। आने वाले दिनों में भीड़ के अनुसार बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। यह बस सेवा मनाली से गुलाबा, मढ़ी, रोहतांग दर्रा, ग्रांफू, कोकसर, अटल टनल, धुंधी और सोलंगनाला तक का भ्रमण करवा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : फोरलेन पर पलटा सरिए से लदा ट्रक, चपेट में आया दूसरी लेन से आ रहा वाहन- अंदर फंसे ड्राइवर-कंडक्टर

परमिट सिस्टम जारी

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देशों के अनुसार, पर्यावरण संरक्षण के तहत रोहतांग दर्रे के लिए प्रतिदिन 1,200 वाहनों की सीमा तय की गई है। इसमें 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहन शामिल हैं। सभी निजी वाहनों को रोहतांग जाने के लिए ऑनलाइन परमिट लेना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दामाद के साथ बेटी से मिलने जा रही थी महिला, खाई में गिरी कार; दोनों स्वर्ग सिधारे

जून में बढ़ी पर्यटकों की संख्या

मई की तुलना में जून में सैलानियों की संख्या में भारी उछाल देखा गया है। कुल्लू-मनाली के होटल लगभग फुल हैं और स्थानीय पर्यटन कारोबार में रौनक लौट आई है। एचआरटीसी कुल्लू डिपो अब अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बना रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख