#हादसा
June 6, 2025
हिमाचल : फोरलेन पर पलटा सरिए से लदा ट्रक, चपेट में आया दूसरी लेन से आ रहा वाहन- अंदर फंसे ड्राइवर-कंडक्टर
फोरलेन से डायवर्ट हुआ ट्रैफिक, सपरून चौक से भेजे जा रहे वाहन
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल के सोलन में आज सुबह सवेरे एक हादसा पेश आया है। यहां राजधानी शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले फोरलेन पर शमलेच के पास सरिए से लदा एक ट्रोला अनियंत्रित होकर पलट गया। बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि वह अपनी लेन से दूसरी लेन में जा पहुंचा।
इसी दौरान शिमला साइड से चंडीगढ़ की ओर जा रहा प्लम से लदा ट्रक इसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए और फोरलेन का एक हिस्सा ठप हो गया।
बताते चलें कि हादसे के बाद ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई। शिमला से चंडीगढ़ की ओर जाने वाली लेन पूरी तरह बाधित हो गई है। ऐसे में ट्रैफिक को सपरून चौक से वाया बड़ोग डायवर्ट किया गया है। चंडीगढ़ से शिमला की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही सुचारु है, लेकिन एकतरफा संचालन से जाम जैसे हालात बने हुए हैं।
ट्रक में बड़ी मात्रा में सरिया लदा हुआ था, जो हादसे के बाद फोरलेन पर फैल गया। इससे सड़क को साफ करने में वक्त लग रहा है। दूसरी ओर, जिस ट्रक पर ट्रोला गिरा, उसमें लाखों रुपए का प्लम लदा था, जो पूरी तरह खराब हो गया। फल व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
जानकारी के अनुसार, हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज चुकी हैं। वहीं फायर और एनएचएआई की टीमें भी फोरलेन को बहाल करने में जुटी हैं।