#विविध
April 9, 2025
हिमाचल आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, जानिए क्या है वजह और कहां-कहां जाने का है कार्यक्रम
अगले महीने हिमाचल आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
शेयर करें:
मंडी। देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले कुछ ही दिनों में हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ सकती हैं। राज्य सरकार को 2 मई से 12 मई के बीच उनके दौरे की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं, हालांकि सूत्रों के अनुसार यह दौरा 5 से 9 मई के बीच भी हो सकता है। इस बहुप्रतीक्षित यात्रा में राष्ट्रपति के IIT मंडी जाने की संभावना प्रबल मानी जा रही है, जहां वे संस्थान की स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।
यदि यह दौरा सफलतापूर्वक संपन्न होता है, तो यह IIT मंडी में किसी राष्ट्रपति का पहला आधिकारिक दौरा होगा। दो दिवसीय यह समारोह 6 और 7 मई को आयोजित किया जाएगा। इसमें डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम टेक्नोलॉजी और अन्य उभरती तकनीकों पर केंद्रित सत्र होंगे। देश-विदेश से कई विशेषज्ञ इस दौरान मौजूद रहेंगे और छात्रों-शोधार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। IIT मंडी द्वारा विकसित की गई नवीनतम तकनीकों और प्रोटोटाइप्स का भी प्रदर्शन इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा, जिससे संस्थान की अनुसंधान क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।
राष्ट्रपति मुर्मू इस यात्रा के दौरान अटल टनल भी देख सकती हैं, जो लाहौल-स्पीति क्षेत्र के लिए रणनीतिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसके अलावा शिमला में आयोजित राज्यपाल के सम्मान भोज में शामिल होने और राजभवन के दौरे का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
राष्ट्रपति की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मंगलवार को रक्षा मंत्रालय के उप सेना सचिव राजेश कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शिमला पहुंचकर राष्ट्रपति निवास छराबड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर दौरे से जुड़ी तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान राज्य सचिवालय प्रशासन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का भी IIT मंडी दौरा प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के चलते वह यात्रा नहीं हो पाई थी। ऐसे में इस बार सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो यह अवसर न केवल संस्थान बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात होगी।
विशेष आमंत्रित अतिथियों की सूची
इस कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी, जिनमें शामिल हैं:
IIT मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. केएस पांडे ने पुष्टि की है कि उन्हें राष्ट्रपति के दौरे की सूचना प्राप्त हुई है, हालांकि आयोजन समिति में शामिल न होने के कारण वह अधिक जानकारी नहीं दे सके।