#विविध
September 9, 2025
हिमाचल: PM मोदी धर्मशाला में कर रहे उच्चस्तरीय बैठक, क्या विशेष पैकेज की करेंगे घोषणा!
पीएम मोदी को हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट देंगे सीएम सुक्खू
शेयर करें:
धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने आज हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों में बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। आपदा की स्थिति का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे, यहां से वह धर्मशाला पहुंचे, जहां वह आपदा से जुड़ी एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
इस बैठक में जहां हिमाचल की सुक्खू सरकार पीएम मोदी को एक प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश में आई आपदा से अवगत करवाएंगी। वहीं सीएम सुक्खू प्रधानमंत्री से हिमाचल को स्पेशल पैकेज देने और आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए नियमों में छूट देने का आग्रह करेंगे।
धर्मशाला में बैठक के बाद पीएम मोदी ने मंडी, कुल्लू और चंबा जिले के 18 बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनसे उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने मंडी में बाढ़ की चपेट में अपने माता पिता और दादी को खो देने वाली एक साल की नितिका से भी मुलाकात की। 30 जून को मंडी में बादल फटने से नितिका के माता, पिता और दादी की बाढ़ बहने से मौत हो गई थी। अब नितिका अपनी बुआ के पास रह रही है। प्रधानमंत्री ने नितिका को पहले टॉफी दी और फिर उसे गोद में उठा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचली खाना परोसा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट पर ही खाने की व्यवस्था की गई थी। कांगड़ा एयरपोर्ट पर दोपहर के भोजन में उन्हंे हिमाचली खाना परोसा गया। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के शेफ ने सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए यह भोजन तैयार किया था।
धर्मशाला में चल रही बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री यादविंदर गोमा, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, शिक्षा सचिव राकेश कंवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। बैठक में आपदा से हुए नुकसान, राहत कार्यों की प्रगति और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हो रही है। इस दौरान केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पुनर्निर्माण कार्यों की रणनीति पर भी मंथन किया जा रहा है।
धर्मशाला की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के गुरदासपुर जाएंगे। यहां वह बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। पीएम का यह दौरा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत व पुनर्वास योजनाओं को गति देने में अहम माना जा रहा है।
बता दें कि आज मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा पठानकोट एयरबेस पहुंचे। पठानकोट एयरवेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर से कुल्लू, मंडी और चंबा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। जिसके बाद वह कांगड़ा के गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंचे। अब पीएम मोदी धर्मशाला धर्मशाला में आपदा से जुड़ी एक बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।
पीएम मोदी के कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम सुक्खू, राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी हवाई सर्वेक्षण के बाद धर्मशाला पहुंचकर आपदा से संबंधित एक अहम समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एनडीआरएफ के प्रतिनिधि, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी शामिल होंगे। बैठक में पीएम को एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा से हुए नुकसान, चल रहे राहत कार्यों और आगे की आवश्यकताओं की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग करेंगे, ताकि क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को पुनः स्थापित किया जा सके और प्रभावित लोगों की सहायता की जा सके।
प्रधानमंत्री के दौरे के बीच मंडी जिले के नेरचौक मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ डीके वर्मा को यह धमकी एक ईमेल के जरिए मिली। तुरंत प्रभाव से अस्पताल को खाली कराया गया और पुलिस ने पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर धर्मशाला में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। पुलिस मैदान में करीब 400 जवानों की तैनाती की गई, जिन्हें आईपीएस अधिकारी आकृति शर्मा ने निर्देशित किया। धर्मशाला और कांगड़ा हवाई अड्डों सहित प्रमुख वीवीआईपी रूट्स पर विशेष सुरक्षा बलों को तैनात किया गया।
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कांगड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री सुक्खू पहले ही धर्मशाला में मौजूद थे, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी शाम को धर्मशाला पहुंच गए। इस अवसर पर केंद्र और राज्य के राजनीतिक नेतृत्व ने आपसी समन्वय से राहत कार्यों को गति देने पर सहमति जताई।