#विविध

November 2, 2025

बिजली महादेव रोपवे विवाद पर PM मोदी का एक्शन- कल दिल्ली में होगी बड़ी बैठक, जानें

देवी-देवताओं ने रोपवे निर्माण के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया था

शेयर करें:

Bijli Mahadev Ropeway PM Modi

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लंबे समय से चल रहे बिजली महादेव रोपवे निर्माण विवाद को लेकर आखिरकार केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए इसे सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित की है।

बिजली महादेव रोपवे विवाद पर एक्शन

यह कमेटी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसमें अरुण सिंह और महेंद्र पांडे को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति विवाद के सभी पहलुओं धार्मिक, पर्यावरणीय और जनभावनाओं का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: चैन की नींद सो रहा था परिवार, बेटी के ससुराल से बहन को आया फोन...मची चीख-पुकार

कल दिल्ली में होगी बड़ी बैठक

सूत्रों के अनुसार, तीन नवंबर यानी कल नई दिल्ली में नड्डा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है, जिसमें बिजली महादेव रोपवे से जुड़े सभी पक्षों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में रघुनाथ जी के मुख्य छड़ीबरदार और पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के अलावा रोपवे संघर्ष समिति के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

देवताओं ने जताया विरोध

महेश्वर सिंह ने पुष्टि की है कि वे इस बैठक में देवी-देवताओं की ओर से जताए गए विरोध और धार्मिक असहमति को विस्तार से रखेंगे। उन्होंने कहा कि हाल ही में मनाली में आयोजित जगती सभा में देवी-देवताओं ने रोपवे निर्माण के खिलाफ एकजुट होकर विरोध जताया था, क्योंकि यह परियोजना पवित्र धार्मिक स्थल की आस्था और परंपरा से टकराती है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : एक कुत्ते के दो-दो मालिक, असली कौन? बुलानी पड़ी पुलिस

PM मोदी ने लिया संज्ञान

महेश्वर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस मामले पर संज्ञान लिया है और पीएमओ सक्रिय रूप से पहल कर रहा है। हमारा आग्रह है कि देवी-देवताओं की मर्यादा और स्थानीय भावनाओं का सम्मान करते हुए इस रोपवे परियोजना को रद्द किया जाए।

निकाला जाएगा कोई समाधान

उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी कारणवश कल निर्धारित बैठक नहीं हो पाती है, तो इसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे, ताकि इस विवाद का सम्मानजनक और स्थायी समाधान निकल सके।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्टंटबाजों का कहर : राइडर ने चलती कार को मारी लात, मां-बेटी को बाइक से...

स्थानीय स्तर पर इस कदम का स्वागत किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के सीधे हस्तक्षेप से उम्मीद जगी है कि बिजली महादेव रोपवे विवाद का समाधान जनभावनाओं के अनुरूप और धार्मिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए निकलेगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख