#विविध
April 29, 2025
BREAKING: पहलगाम का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को PM मोदी ने दी खुली छूट
कहा- तरीका, टारगेट और समय खुद तय करें
शेयर करें:
नई दिल्ली/शिमला। आतंकवाद का जख्म झेलने वाले भारत के 140 करोड़ लोग केंद्र सरकार से जिस फैसले की उम्मीद कर रहे थे, आखिर वह घड़ी आ ही गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। उन्होंने तीनों सेनाध्यक्षों से कहा है सीमापार से आ रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का तरीका, टारगेट और समय वे तय करें।
पीएम मोदी ने आज मंगलवार शाम को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद थे।
डेढ़ घंटे चली इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना भारत का राष्ट्रीय संकल्प है। हमें अपनी सेना की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे।
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने NSG और बीएसएफ, एनएसजी, सीआरपीएफ और एसएसबी के आला अफसरों के साथ बैठक की। बैठकों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।
बुधवर सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनोमिक अफेयर्स की बैठक होगी। फिर पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक करेंगे। बताया जाता है कि तीनों बैठकें एक के बाद एक होंगी।