#विविध

April 29, 2025

BREAKING: पहलगाम का जवाब देने के लिए भारतीय सेना को PM मोदी ने दी खुली छूट

कहा- तरीका, टारगेट और समय खुद तय करें

शेयर करें:

Pahalgam update

नई दिल्ली/शिमला। आतंकवाद का जख्म झेलने वाले भारत के 140 करोड़ लोग केंद्र सरकार से जिस फैसले की उम्मीद कर रहे थे, आखिर वह घड़ी आ ही गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब देने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी। उन्होंने तीनों सेनाध्यक्षों से कहा है सीमापार से आ रहे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का तरीका, टारगेट और समय वे तय करें।

तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक

पीएम मोदी ने आज मंगलवार शाम को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : शादी में जा रहे 35 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल, कुछ ही हालत गंभीर

डेढ़ घंटे चली इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना भारत का राष्ट्रीय संकल्प है। हमें अपनी सेना की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे।

बुधवार को तीन अहम बैठकें

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने NSG और बीएसएफ, एनएसजी, सीआरपीएफ और एसएसबी के आला अफसरों के साथ बैठक की। बैठकों का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : नेपाल से हिमाचल बेचने आ रहे थे नशा, पुलिस ने रास्ते में धरा- महिला समेत 2 अरेस्ट

बुधवर सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री आवास पर सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक होगी। इसके बाद कैबिनेट कमेटी ऑन इकॉनोमिक अफेयर्स की बैठक होगी। फिर पीएम मोदी कैबिनेट की बैठक करेंगे। बताया जाता है कि तीनों बैठकें एक के बाद एक होंगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख