#अपराध

April 29, 2025

नेपाल से हिमाचल बेचने आ रहे थे नशा, पुलिस ने रास्ते में धरा- महिला समेत 2 अरेस्ट

प्राइवेट बस की तलाशी में मिली अफीम

शेयर करें:

himachal news

सोलन। ऐसा नहीं है कि हिमाचल में नशे की आमद पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड से ही हो रही है। सोलन पुलिस ने मंगलवार को एक महिला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.184 किलो अफीम बरामद की है। ये दोनों शिमला में बेचने के लिए नेपाल से अफीम लेकर आ रहे थे।

राजधानी में चले थे नशा बेचने

सोलन पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से दो लोग एक प्राइवेट बस में नशे की बड़ी खेप के साथ शिमला जा रहे हैं। पुलिस ने चंबाघाट पर नाका लगाकर बस को रोका और तलाशी ली तो आरोपी शंकर बहादुर (38) और शीरजना बुढा (44) के कब्जे से 8.184 किलो अफीम बरामद हुई।

यह भी पढ़ें : स्कूल के पास कार में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने 3 को धरा, डेढ़ किलो से ज्यादा नशा बरामद

दोनों शिमला में अफीम बेचने जा रहे थे। सोलन पुलिस को यह कामयाबी सलोगड़ा में चेक पोस्ट के जरिए नाकाबंदी के दौरान मिली। पुलिस ने शक के आधार पर बस को रुकवाकर उसमें बैठे सभी यात्रियों के सामान की तलाशी ली थी। दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया है।

कल पकड़ी थी चरस

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि सोलन पुलिस ने सोमवार को एक स्कूल के पास नशा बेचते 3 लोगों को पकड़कर उनके पास एक 1 किलो 310 ग्राम चरस बरामद की थी। तीनों एक कार में सड़क पर बेखौफ चरस बेच रहे थे।

यह भी पढ़ें : प्रायमरी टीचरों पर निलंबन बेअसर, अब 25 हजार टीचरों के साथ करेंगे बड़ा प्रदर्शन

सोलन पुलिस ने आरोपियों में से एक के घर पर दबिश देकर 520 ग्राम चरस अलग से पकड़ी। इस आरोपी के खिलाफ शिमला के चौपाल थाने में मामला दर्ज किया गया है। सोलन पुलिस को मुखबिर की ओर से पहले ही सूचना मिल गई थी कि गौड़ा स्कूल के पास खड़ी हरियाणा के नंबर वाली एक कार में भारी मात्रा में चरस भरी है। कार सवार स्कूली बच्चों को नशा बेचने की फिराक में हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख