#हादसा

April 29, 2025

हिमाचल: शादी में जा रहे 35 लोगों से भरी पिकअप पलटी, 20 घायल, कुछ ही हालत गंभीर

पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट

शेयर करें:

himachal news

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा-लंगेरा रोड पर शिरवास के पास एक पिकअप मंगलवार को सड़क पर पलट गई। पिकअप में 35 लोग सवार थे। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

गंभीर हलत में चंबा रेफर

जानकारी के अनुसार, सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए किहार से लंगेरा जा रहे थे। जीप के शिरवास पर पहुंचने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और तेजी से आ रही जीप बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई।

यह भी पढ़ें : नेपाल से हिमाचल बेचने आ रहे थे नशा, पुलिस ने रास्ते में धरा- महिला समेत 2 अरेस्ट

पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को किहार के सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अभी यह पता नहीं चला है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बाकियों की मरहम पट्टी कर सिविल अस्पताल में ही दाखिल करा दिया गया है।

ड्राइवर पर केस दर्ज

पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर आगे की पूछताछ और कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डीएस पठानिया ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

यह भी पढ़ें : स्कूल के पास कार में बेच रहे थे चरस, पुलिस ने 3 को धरा, डेढ़ किलो से ज्यादा नशा बरामद

उधर, जिला प्रशासन ने हादसे में घायल लोगों के लिए फौरी तौर पर कोई सहायता राशि नहीं दी है। इससे घायलों के परिजनों में काफी गुस्सा है। हालांकि, नायब तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन ने घायलों की सूची तैयार कर ली है। बुधवार को सभी घायलों को सहायता राशि बांट दी जाएगी। पुलिस अब पिकअप के ड्राइवर के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू करेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख