#विविध
July 3, 2025
हिमाचल : फिर लौटेगा मानसून का प्रचंड रूप, 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट- जानें पूरी खबर
मंडी समेत कई जिलों में 3 दिन भारी बारिश की आशंका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की तबाही थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 जुलाई तक प्रदेश के मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन और चंबा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भूस्खलन, बाढ़ और सड़क अवरोध जैसी स्थिति फिर से बन सकती है। इससे पहले 30 जून की रात मंडी जिले में बादल फटने जैसी घटनाओं ने तबाही मचा दी थी। अब फिर प्रदेश को सचेत रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र अब भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन उससे संबंधित चक्रवाती परिसंचरण अभी भी समुद्र तल से 4.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसका असर हिमाचल के मौसम पर बना हुआ है, जिससे अगले कुछ दिनों में कहीं हल्की तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है।
शिमला मौसम केंद्र के अनुसार, मॉनसून ट्रफ की दो रेखाएं अब बीकानेर-अजमेर-गुना-सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही हैं। एक अन्य ट्रफ रेखा श्रीगंगानगर, रोहतक, कानपुर होते हुए झारखंड से दीघा तक बनी हुई है। ये दोनों ही सिस्टम हिमाचल में नमी ला सकते हैं और भारी बारिश की स्थिति पैदा कर सकते हैं।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि 5, 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि 2, 6, 7 और 8 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश और कुछ ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई गई है।
विभाग ने कहा है कि अधिकतम तापमान में फिलहाल बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले 3 से 4 दिनों में यह 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा। इससे बारिश के बीच उमस और गर्मी का अहसास और बढ़ सकता है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज हुई। कसौली में 5 मिमी, धर्मपुर में 4 मिमी, सोलन और शिमला में 3 मिमी, सुंदरनगर में 2 मिमी, जोगिंद्रनगर में 1 मिमी वर्षा हुई। वहीं, बिलासपुर, बंजार, बैजनाथ और पालमपुर में भी 1-2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नोट : ऐसी ही और तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।