#हिमाचल

July 3, 2025

आपदा में फंसे लोगों तक पहुंचे CM सुक्खू, हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई- पीड़ितों से मुलाकात कर बांटा दुख

थुनाग-जंजैहली का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत शिविरों में पहुंचाई दवाइयां और खाना

शेयर करें:

cm sukhvinder sukhu

मंडी। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को मंडी जिले के आपदा प्रभावित थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और स्वयं प्रभावितों को राहत सामग्री भी वितरित की।

 हेलिकॉप्टर से किया निरीक्षण

CM सेना के हेलिकॉप्टर से सरकाघाट से थुनाग के रैन गलू हेलीपैड पहुंचे। वहां उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। खास बात यह रही कि यदि CM की उड़ान पांच मिनट भी देर से होती, तो खराब मौसम के चलते उनका टेक ऑफ नहीं हो पाता और वह सरकाघाट में ही फंस सकते थे। उन्हें सूचना मिली थी कि थुनाग क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह कट चुका है और वहां खाद्य सामग्री समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन को हवाई मार्ग से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बादल फटने से मचा कहर: कई गांव जलप्रलय में समाए, 18 ने गंवाया जीवन, 34 लापता

हवाई राहत बांटी

थुनाग और जंजैहली में हाल ही में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं। ऐसे में हवाई मार्ग से राहत पहुंचाने की योजना शुरू की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई 1000 राहत किटों में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

बुधवार को 172 राहत किटें वितरित की गईं  90 किटें रैन गलू हैलीपैड पर और 82 किटें जंजैहली क्षेत्र में। इसके अलावा एक वी-सैट संचार पोर्टल भी पुलिस के साथ हवाई मार्ग से भेजा गया, ताकि प्रभावित क्षेत्र से संचार बहाल किया जा सके।

200 से ज्यादा लोगों ने राहत शिविर में ली शरण

थुनाग के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में राहत शिविर स्थापित किया गया है, जहां 200 से अधिक लोग रह रहे हैं। यहां उन्हें भोजन, दवाइयां और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावितों का दुख बांटने मंडी पहुंचे सीएम सुक्खू, क्या किए एलान ? यहां जानें

इससे पहले CM सुबह 9 बजे नादौन से सड़क मार्ग द्वारा धर्मपुर पहुंचे और वहां आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सरकाघाट में भी नुकसान का जायजा लिया और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

सरकाघाट को मिला CBSE स्कूल

धर्मपुर के दौरे के बाद CM ने सरकाघाट में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और कन्या खेल छात्रावास में खिलाड़ियों से बातचीत की।
CM ने आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और शिक्षा दोनों प्रदान की जाएंगी। उन्होंने घोषणा की कि सरकाघाट में शीघ्र ही एक CBSE मान्यता प्राप्त स्कूल खोला जाएगा।

 

CM ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए कि खेल आयोजनों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ‘अनुपस्थित’ नहीं बल्कि ‘विशेष अवकाश’ श्रेणी में चिह्नित किया जाए, जैसा SGFI प्रतियोगिताओं के लिए होता है।

 

नोट : ऐसी ही और तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख