#अपराध
August 6, 2025
हिमाचल : आउटसोर्स कर्मी के साथ अधेड़ सीनियर ऑफिसर ने की अश्लील हरकतें, रोकने पर किया...
खुद महिलाओं की सुरक्षा करने वाली कमेटी का मेंबर रहा चुका है आरोपी
शेयर करें:
हमरीपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक चौंकाने वाले मामले ने पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। जिले के CMO कार्यालय में तैनात एक सीनियर असिस्टेंट पर उसी विभाग की एक आउटसोर्स महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने 22 जुलाई को इस संबंध में एक विस्तृत शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) हमीरपुर को सौंपी थी, लेकिन दो सप्ताह बीतने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि आरोपी लंबे समय से उसे मोबाइल पर आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भेज रहा था। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी और अधिक बेशर्मी पर उतर आया और दफ्तर में अशोभनीय टिप्पणियों से उसे मानसिक रूप से परेशान करने लगा। लगातार बढ़ती हरकतों के चलते मजबूरन उसे शिकायत दर्ज करवानी पड़ी।
इस मामले की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिस सीनियर असिस्टेंट पर आरोप लगे हैं, वह कुछ समय पहले तक स्वास्थ्य विभाग की इंटरनल सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी (ICC) का सदस्य था। यह वही समिति है जिसे महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा और न्याय दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
जैसे ही आरोपी पर आरोप लगे, उसे कमेटी से हटा तो दिया गया, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है कि ऐसे व्यक्ति को पहले इस संवेदनशील समिति में शामिल ही क्यों किया गया? बताया जा रहा है कि मामले को लेकर दो बैठकें हो गई हैं और शिकायत दर्ज किए हुए भी कई दिन हो चुके हैं। मगर अब तक कोई नतीजा नहीं आया है।
सूत्रों का दावा है कि पीड़िता पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। यदि यह सच है तो यह महिला अधिकारों और कार्यस्थल की गरिमा के खिलाफ एक सीधा हमला है। इससे विभाग में कार्यरत अन्य महिलाओं का मनोबल भी प्रभावित हो सकता है।
सबसे गंभीर बात यह है कि इस पूरे मामले में न तो सीएमओ हमीरपुर और न ही यौन उत्पीड़न जांच समिति की अध्यक्ष कोई बयान देने को तैयार हैं। मीडिया द्वारा बार-बार संपर्क करने के बावजूद सीएमओ का फोन नहीं उठाया गया। इससे विभागीय चुप्पी और भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
गौरतलब है कि आज भी कई महिलाएं सरकारी दफ्तरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही हैं। जो महिलाएं हिम्मत करके सामने आती हैं, वे दबाव का शिकार बन जाती हैं। ऐसे में सरकार और विभागों द्वारा किए जा रहे महिला सुरक्षा के दावे खोखले नजर आते हैं।