#हादसा
August 18, 2025
हिमाचल : लापरवाही ने छीनी युवक की जिंदगी, दूसरे की हालत नाजुक- बाइक पर सवार थे दोनों
गलत दिशा पर बाइक से आ रहे थे युवक
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां पर ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर एक बाइक की सीमेंट वाले मिक्सर ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है- जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि हादसा बाइक सवार युवकों की गलती के कारण पेश आया है। युवक गलत दिशा में आ रहे थे। जबकि, ट्रक अपनी दिशा में ही जा रहा था। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।
आपको बता दें कि ये हादसा ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर बीती रात घालूवाल गांव में पेश आया है। हादसे के वक्त बाइक पर दो युवक सवार थे। युवक ऊना की ओर जा रहे थे और निजी कंपनी का सीमेंट वाला मिक्सर ट्रक पंडोगा से ऊना की ओर से आ रहा था।
इसी दौरान बाइक सवार युवकों की सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, उसमें सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों नें दुकानदारों की मदद से युवकों को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी वहान के माध्यम से ऊना अस्पताल पहुंचाया।
जहां मौजूद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दूसरे की भी हालत गंभीर बनी हुई है और वो अस्पताल में उपचाराधीन है। फिलहाल, बाइक सवार युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा युवकों की गलती और लापरवाही के कारण पेश आया है। युवक गलत दिशा में आ रहे थे और उनकी बाइक की रफ्तार भी तेज थी। उधर, मिक्सर ट्रक चालक ने ट्रक को मौके पर ही खड़ा कर दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मोहन रावत ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही युवकों के नाम-पता पता कर उनके परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।