#विविध
August 18, 2025
हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही : सतलुज में समाई सड़क, कई क्षेत्रों का संपर्क कटा
कई घरों पर मंडराया खतरा, भारी बारिश के बीच स्कूलों में छुट्टियों घोषित
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश इस बार मानसून की भीषण मार झेल रहा है। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा असर मंडी जिले के करसोग विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला है, जहां राजधानी शिमला से पूरी तरह सड़क संपर्क टूट चुका है।
सतलुज नदी के उफान से सुन्नी के ततापानी क्षेत्र में सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है। अब यहां केवल पैदल गुजरने भर की जगह बची है, जिससे न केवल करसोग बल्कि नाचन और सराज विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का भी शिमला से संपर्क टूट गया है।
स्थिति इतनी गंभीर है कि चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी 43 घंटे से ठप पड़ा हुआ है। सड़क किनारे गाड़ियां फंसी हुई हैं और लोग घंटों से बहाली का इंतजार कर रहे हैं। मंडी के दवाड़ा और जोगनी मोड़ के पास पहाड़ से लगातार भूस्खलन हो रहा है।
बड़े-बड़े पत्थरों के गिरने से मशीनरी को काम करने का मौका ही नहीं मिल पा रहा, जिससे सड़क खोलने में प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश भर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
अब तक तीन नेशनल हाईवे चंडीगढ़-मनाली, रामपुर-किन्नौर और औट-सैंज पूरी तरह बंद हो चुके हैं। इसके अलावा 353 अन्य सड़कें भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ी हैं। हालत को देखते हुए कुल्लू के आनी सब डिवीजन और मंडी सदर डिवीजन के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी है।
मौसम विभाग ने कांगड़ा और चंबा जिलों के लिए आज भी यलो अलर्ट जारी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में कोई चेतावनी नहीं है। अगले दो दिनों के लिए सभी जिलों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। इससे लोगों को फिलहाल कुछ राहत मिलने की संभावना है।