#विविध
February 27, 2025
मंडी शिवरात्रि में शिरकत करेंगे 200 देवी-देवता- आज शाही जलेब, उमड़ेगी हजारों की भीड़
सीएम सुक्खू करेंगे शाही जलेब का शुभारंभ
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में आज से शुरू हुए इंटरनेशनल शिवरात्रि फेस्टिवल के तहत शाही जलेब का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
बता दें कि इस यात्रा में 200 से ज्यादा देवी-देवता शामिल होंगे। राम माधो राय मंदिर से शुरू होकर यह शोभायात्रा पड्डल मैदान की ओर जाएगी, जहां हजारों लोग इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनेंगे। जलेब में देवी-देवता पारंपरिक बाध्य यंत्रों की थाप पर नाचते-गाते हुए भक्तों को अपना आशीर्वाद देंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट का फैसला: HRTC के रिटायर्ड कर्मचारियों को देना होगा महंगाई भत्ता
शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मंडी शहर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया है, जिससे शहर का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया है। इस मेले का हिस्सा बनने के लिए प्रदेश के साथ-साथ उत्तर भारत और अन्य देशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। मंडी के इस महोत्सव को देखने के लिए पर्यटकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है।
आज की स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायिका नेहा दीक्षित और लखविंदर बड़ाली लोगों को नचाएंगे। इसके अलावा, 28 फरवरी को कुलदीप शर्मा अपनी नाटी से धमाल मचाएंगे। मार्च के महीने में भी कई शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, 4 मार्च को विशेष रूप से 'वॉयस ऑफ शिवरात्रि' का आयोजन होगा, जहां विभिन्न गायकों का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 66 स्कूलों में टीचरों के 201 पद समाप्त, वजह जान चौंक जाएंगे आप
इस महोत्सव में एक नई पहल भी की गई है जिसमें इंटरनेशनल कल्चरल परेड का आयोजन किया जाएगा, जो 28 मार्च को शाम 6 बजे से निकाली जाएगी। यह परेड डीसी ऑफिस से शुरू होकर सेरी मंच और इंदिरा मार्केट होते हुए वापस डीसी ऑफिस तक जाएगी। इस परेड में मलेशिया, थाईलैंड, कजाकिस्तान, श्रीलंका, यूक्रेन और हिमाचल प्रदेश के कुल 20 सांस्कृतिक दल हिस्सा लेंगे।