#विविध
September 3, 2025
हिमाचल में भूस्खलन का कहर, मलबे में दबने से मां-बेटी समेत 6 की थमी सांसें; कई लोग लापता
एक ही परिवार के थे चार लोग
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बीच मंगलवार शाम सुंदरनगर उपमंडल के जमंगबाग स्थित BBMB कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक दरक गया और देखते ही देखते दो मकान मलबे में दब गए।
इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। मृतकों की पहचान-
इसके अलावा डढ़याल निवासी प्रकाश शर्मा स्कूटर सहित मलबे में दब गया। उसका शव देर रात बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश शर्मा के साथ कोई और भी था और एक टाटा सूमो दबे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।
हादसे के तुरंत बाद प्रशासन, पुलिस, NDRF, SDRF और होमगार्ड की टीमें मौके पर पहुंचीं और रातभर रेस्क्यू अभियान जारी रखा। कई शवों को निकालने के लिए घर की छत काटनी पड़ी। बुधवार सुबह तक मलबे से सभी छह शव बाहर निकाले गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसपी साक्षी वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक जम्वाल ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से रेस्क्यू कार्य कर रहा है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।
वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों का कहना है कि ये हादसा मानवीय लापरवाही के कारण पेश आया है। उन्होंने कहा कि बरसात की बीच विभाग ने घरों के पास कंटिन कर पाइप डालने का काम शुरू किया था। जिसके कारण पहाड़ कमजोर हो गया था और भारी बारिश के कारण वो गिर गया। लोगों का कहना है कि यह काम बरसात खत्म होने के बाद भी किया जा सकता था।
भूस्खलन से सुरेंद्र कौर और शांति देवी के घर पूरी तरह मिट गए, जबकि पास का कुलदीप का मकान भी दरकने की कगार पर है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया। रिश्तेदार और पड़ोसी सदमे में हैं कि चंद पलों में पूरा परिवार तबाह हो गया।