#विविध
April 28, 2025
MLA से लेकर DC, SP तक- हिमाचल का ये जिला लेडी ऑफिसर्स के हवाले, देश के लिए बना मिसाल
किरण भड़ाना बनीं लाहौल स्पीति की डीसी
शेयर करें:
लाहौल स्पीति। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनजातीय जिला लाहौल स्पीति को पूरी तरह महिला अधिकारियों के हवाले कर इतिहास रच दिया है। पहले से यहां महिला विधायक थी, अब DC, SP और दोनों सब डिवीजन की प्रमुख भी महिलाएं बना दी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह देश का पहला जिला बन गया है जहां चुने हुए प्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक शीर्ष तक सभी पदों पर महिलाएं तैनात हैं।
राज्य सरकार ने 2017 बैच की IAS अधिकारी किरण भड़ाना को लाहौल स्पीति का नया डीसी नियुक्त किया है। किरण भड़ाना की यह पहली पोस्टिंग डीसी के रूप में है। इससे पहले वह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में डायरेक्टर थीं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में गर्मी का कहर- इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, जानिए कब होगी बारिश
करीब दो महीने पहले सरकार ने इल्मा अफरोज को लाहौल स्पीति का एसपी नियुक्त किया था। इल्मा अफरोज बद्दी में एसपी रहते कांग्रेस विधायक से टकराने के चलते राष्ट्रीय सुर्खियों में आई थीं। बाद में मामला हाईकोर्ट तक गया और कोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने उन्हें लाहौल स्पीति भेजा।
केलांग सब डिवीजन में HAS अधिकारी आकांक्षा शर्मा को हाल ही में एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, काजा सब डिवीजन में पहले से ही HAS अधिकारी शिखा एसडीएम के तौर पर सेवाएं दे रही हैं। शिखा 2021 बैच की HAS अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल ने खोया भारत मां का एक और लाल, 6 माह पहले दूसरी बार बना था पिता
लाहौल स्पीति की जनता ने बीते साल विधानसभा उपचुनाव में अनुराधा राणा को विधायक चुना था। इस तरह जनता का भरोसा भी महिला नेतृत्व पर साफ नजर आता है।
लाहौल स्पीति हिमाचल का सबसे बड़ा और सबसे कम आबादी वाला जिला है। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते यहां कई क्षेत्र बर्फबारी के कारण चार से पांच महीने तक दुनिया से कट जाते हैं। अटल टनल के बनने के बाद जीवन जरूर कुछ आसान हुआ है, लेकिन चुनौतियां अब भी कम नहीं हुई हैं।
प्रदेश में रविवार को छुट्टी के दिन सुक्खू सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश सरकार ने एक साथ 17 IAS और 4 HAS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में तीन जिलों के जिला उपायुक्त (DC) भी शामिल हैं, जिन्हें नए स्थानों पर तैनात किया गया है।