#विविध

July 10, 2025

किन्नर कैलाश पर जाने वाले हो जाएं तैयार, 5 दिन बाद शुरू होगी यात्रा- सिर्फ यही लोग कर सकेंगे दर्शन

30 अगस्त तक चलेगी किन्नर कैलाश यात्रा

शेयर करें:

Kinnar Kailash Yatra 2025

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की प्रतिष्ठित और अत्यंत कठिन मानी जाने वाली किन्नर कैलाश यात्रा को शुरू होने में महज पांच दिन बाकी है। यानी 15 जुलाई, मंगलवार को किन्नर कैलाश का पहला जत्था रवाना किया जाएगा।

5 दिन बाद शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा

हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। तंगलिंग गांव में मुख्य बेस कैंप स्थापित किया जाएगा, जहां से यात्रा का संचालन होगा, जबकि दूसरा कैंप मेलिंगखटा में होगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : एक ही रात में कई परिवार हुए बेघर, बाढ़ के सैलाब में देखते ही देखते बह गए 466 घर

30 अगस्त तक चलेगी यात्रा

जानकारी के अनुसार, इस बार की यात्रा 15 जुलाई से शुरू होकर 30 अगस्त 2025 तक चलेगी। इसे लेकर अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि प्रति वर्ष जुलाई के माह में ही इस यात्रा को शुरू करवाया जाता है। अत्यंत कठिन माने जाने वाली इस यात्रा को पूरा करने और भोलेनाथ के दर्शन के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु किन्नौर पहुंचते हैं। 

सिर्फ इन्हीं श्रद्धालुओ को मिलेगी अनुमति

ध्यान रहे कि किन्नौर कैलाश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को 200 रुपये ग्रीन शुल्क जमा करवाना होगा- नहीं तो उन्हें यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस संदर्भ में प्रशासन द्वारा सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 11 जुलाई से ऑनलाइन पोर्टल और 14 जुलाई से ऑफलाइन सेवा मिलेगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति अरेस्ट, स्टूडेंट्स के नाम से भेजे थे e-mail

मेडिकल जांच भी जरूरी

यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को तंगलिंग बेस कैंप पर मेडिकल फिटनेस जांच के बाद ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही यात्रा शुरू करने की अनुमति होगी। इसके बाद सुरक्षा कारणों से आगे बढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा। मेलिंगखटा से आगे किन्नर कैलाश की ओर यात्रा करने वालों को रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक ही अनुमति दी जाएगी और इस दौरान किसी को बीच रास्ते में रुकने की इजाजत नहीं होगी।

स्वास्थ्य व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यात्रा मार्ग में क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल) की टीम मेलिंगखटा और गुफा के पास तैनात रहेगी। साथ ही श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तंगलिंग, मेलिंगखटा और गुफा के पास मौजूद रहेंगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल आपदा- 85 लोगों ने गंवाया जीवन, 37 मलबे में दफन- नहीं मिल रहा कोई सुराग

मेलिंगखटा में टैंट की व्यवस्था

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मेलिंगखटा में 70% टैंट स्थानीय लोगों द्वारा लगाए जाएंगे जबकि 30% टैंट नीलामी के आधार पर अन्य आवेदकों को दिए जाएंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मेलिंगखटा के अतिरिक्त यात्रा मार्ग पर कहीं भी रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आस्था और परीक्षा का संगम है ये यात्रा

किन्नर कैलाश यात्रा को हिंदू धर्म में विशेष स्थान प्राप्त है। इसे भगवान शिव का निवास स्थल माना जाता है। समुद्रतल से करीब 16,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित शिवलिंग के दर्शन के लिए हर वर्ष देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यह यात्रा कठिन ट्रेकिंग मार्गों, ऊंचाई और मौसम की अनिश्चितताओं के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण मानी जाती है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर होगी बारिश, अलर्ट पर 5 जिले- मौसम का हाल देख लोगों को सता रहा डर

 प्रशासन की अपील

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अनावश्यक जोखिम न लें, समय सीमाओं का पालन करें और निर्धारित ठहराव स्थलों पर ही रुकें। केवल स्वस्थ और शारीरिक रूप से सक्षम लोग ही इस कठिन यात्रा में शामिल हों, ताकि आस्था की यह यात्रा सुरक्षित और सफलतापूर्वक पूरी की जा सके।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख