#विविध
May 9, 2025
हिमाचल : सोने-चांदी से भरा बैग देख नहीं डोला ड्राइवर-कंडक्टर का ईमान, महिला को लौटाए पूरे जेवरात
बस में गिर गया था महिला का गहनों वाला बैग
शेयर करें:
सोलन। अक्सर खबरों में लापरवाही, धोखाधड़ी या स्वार्थ से भरे किस्से सुनने को मिलते हैं। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी सामने आते हैं जो यह यकीन दिला देते हैं कि आज भी समाज में ईमानदारी और इंसानियत जिंदा हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है हिमाचल प्रदेश के बस चालक और कंडक्टर ने।
बस मीनू कोच के चालक सुरेश छिंटा और परिचालक बिट्टू नेगी सोलन से कुपवी रूट पर सेवाएं दे रहे हैं। इन दोनों ने एक महिला को सोने-चांदी के गहनों से भरा पर्स वापस लौटाया है- जिसे महिला ने बस में खो दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कुछ दिन पहले की है। घटना के वक्त शिवपुर की रहने वाली महिला सुषमा ठाकुर सोलन से अपने गांव लौट रही थाी। इस दौरान उसके पास एक पर्स था- जिसमें उसने सोना-चांदी रखा हुआ था। मगर उससे यह पर्स बस में ही गिर गया।
पर्स में कोई पहचान पत्र या संपर्क नंबर नहीं था, जिससे उसे उसके मालिक तक पहुंचाना एक कठिन चुनौती थी। हालांकि, सुरेश और बिट्टू ने न केवल पर्स को सुरक्षित रखा, बल्कि पांच दिनों तक उसकी पूरी जिम्मेदारी भी निभाई।
इस दौरान इन दोनों कर्मियों ने ईमानदारी की एक मिसाल कायम करते हुए पर्स में रखे बहुमूल्य गहनों को कभी भी अपने स्वार्थ से नहीं जोड़ा। उन्होंने न तो इसे अपने पास रखने की कोशिश की और न ही किसी से जानकारी छिपाई। जब पांच दिन बाद किसी तरह सुषमा ठाकुर से संपर्क हुआ, तो उन्होंने उसी सुबह उन्हें पर्स सौंप दिया—गहनों सहित, बिल्कुल सुरक्षित स्थिति में।
पर्स लौटने के बाद सुषमा ठाकुर ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका कीमती सामान उन्हें मिल जाएगा। उन्होंने सुरेश और बिट्टू को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके इस कदम ने यह साबित कर दिया कि ईमानदारी और इंसानियत अभी भी जिंदा हैं और ऐसे लोग ही हमारे समाज की असली पूंजी हैं। इस घटना के बाद हर कोई ड्राइवर-कंडक्टर की इस जोड़ी की खूब तारीफ कर रहा है।