#विविध

August 9, 2025

हिमाचल में बच्चियों ने जवानों को बांधी राखी, खुशी से हुए भावुक वीर- घर की आई याद

रंग-बिरंगे परिधान, टोपी पहन और राखी लिए बच्चियां जवानों के पास पहुंचीं

शेयर करें:

Kinnaur News

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पूह क्षेत्र में रक्षा बंधन के अवसर पर एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। यहां स्कूली छात्राओं ने चीनी सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया और मिठाई खिलाकर उनके चेहरों पर मुस्कान ला दी।

पारंपरिक वेशभूषा में दिखा हिमाचली रंग

इस मौके पर छात्राओं ने किन्नौर की पारंपरिक वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रंग-बिरंगे परिधान, सिर पर टोपी और हाथ में राखी लिए ये बच्चियां जब जवानों के पास पहुंचीं, तो माहौल भावुक और गर्व से भर गया। बच्चों ने जवानों को राखी बांधते समय उनके लंबी उम्र और देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें : शिमला के बागवान का कारनामा : दिल के आकार का उगाया सेब, मार्केट रेट सुन उड़ जाएंगे होश

सीमा पर कठिन ड्यूटी और परिवार से दूरी

किन्नौर का पूह इलाका भारत-चीन सीमा से सटा हुआ है, जहां सेना के जवान 24 घंटे मुस्तैद रहते हैं। कई बार यहां मोबाइल सिग्नल न होने के कारण जवानों को अपने परिवार से बात करने का भी मौका नहीं मिलता। ऐसे में त्योहारों पर घर से दूर रहना उनके लिए भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है। स्कूली बच्चों का यह कदम उनके लिए परिवार जैसा अपनापन लेकर आया।

रक्षा बंधन का महत्व

रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति का एक प्रमुख त्योहार है, जो भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है, वहीं भाई बहन की सुरक्षा का वचन देता है। किन्नौर की इन बच्चियों ने यह परंपरा निभाकर यह संदेश दिया कि सेना के जवान भी हमारे भाई हैं, जो हमारी रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुकानदार के बैग से मिली चरस, चौक पर बैठ ग्राहक का कर रहा था इंतजार

जवानों की प्रतिक्रिया

जवानों ने बच्चों का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए एक यादगार पल है। उन्होंने कहा कि बच्चों का यह प्यार उन्हें नई ऊर्जा और देश सेवा का और अधिक संकल्प देता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख