#अपराध
August 9, 2025
हिमाचल : दुकानदार के बैग से मिली चरस, चौक पर बैठ ग्राहक का कर रहा था इंतजार
पुलिस को काफी समय से मिल रही थी शिकायतें
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी के चलते आए दिन कई नशा तस्कर सलाखों के पीछे डाले जा रहे हैं।
इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है- जहां पर नगरोटा बगवां में पुलिस टीम ने एक दुकानदार को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस टीम रोज की तरह गश्त पर थी। इसी दौरान सुबह करीब 6 बजे राढ़ चौक पर उन्होंने एक व्यक्ति को बैंच पर बैठे हुए देखा। व्यक्ति के पास के एक बैग भी पड़ा हुआ था।
पुलिस टीम ने जैसे ही उसके पास गाड़ी रोकी तो व्यक्ति वहां से भागने लगा। मगर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया। इसी बीच पुलिस टीम ने उसके बैग की तलाशी ली- तो उसमें से पुलिस टीम को 230 ग्राम चरस बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को मौके पर ही अरेस्ट कर लिया। आरोपी की पहचान सतीश कुमार (36) के रूप में हुई है- जो कि राढ़ पंचायत के कालीगंज गांव का रहने वाला है। सतीश की नगरोटा बगवां में एक छोटी सी कपड़ों की दुकान है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को शिकायत मिली थी कि दुकानदार सतीश चरस तस्करी करता है। ऐसे में पुलिस जवानों द्वारा सतीश की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।