#विविध
November 11, 2025
धर्मशाला में फिर गूंजेगा क्रिकेट का शोर: टी-20 के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और साउथ अफ्रीका
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर होगा क्रिकेट का रोमांच
शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धौलाधार की बर्फीली चोटियों के बीच बसे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच लौटने वाला है। करीब 21 महीने बाद हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) को अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी मिली है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी राहत भरी खबर से कम नहीं, क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी.20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 14 दिसंबर की शाम को धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
धर्मशाला स्टेडियम को इस मुकाबले के लिए नया रूप दिया गया है। मैदान की आउटफील्ड पर नई विंटर राई ग्रास बिछाई गई है, जो सर्द मौसम में तेजी से बढ़ती है और मैदान को हराभरा व चिकना बनाती है। पिच क्यूरेटर सुनील चौहान के अनुसार पिच और आउटफील्ड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जबकि दिसंबर के पहले सप्ताह से रोलिंग और क्यूरेशन का काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल रंजना केस : लड़के की उम्र का हुआ खुलासा, फोटो वायरल करने वाले थाने तलब
इस स्टेडियम में साल 2019 में लगाया गया एडवांस सब.एयर ड्रेनेज सिस्टम बारिश के बाद भी खेल को रुकने नहीं देता। इस बार नई घास की वजह से आउटफील्ड न सिर्फ और तेज होगी बल्कि दर्शकों को भी आकर्षक दृश्य प्रदान करेगी।
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें 12 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से धर्मशाला पहुंचेंगी। अगले दिन यानी 13 दिसंबर को खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस और फाइनल ड्रेस रिहर्सल करेंगे। फिर 14 दिसंबर की शाम 7 बजे शुरू होगा सीरीज का निर्णायक मुकाबला, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
समुद्र तल से लगभग 1,457 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धर्मशाला स्टेडियम अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धौलाधार की पृष्ठभूमि के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। साल 2003 में तैयार हुए इस मैदान की दर्शक क्षमता करीब 23 हजार है। यहां अब तक 1 टेस्ट, 6 वनडे और 11 टी-20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 2017 में यहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जबकि 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टी-20 में मात दी थी।
मैच से पहले धर्मशाला और मैक्लोडगंज में सैलानियों की रौनक बढ़ गई है। होटल्स में एडवांस बुकिंग 60 प्रतिशत से ऊपर पहुंच चुकी है और टिकट विंडो खुलने से पहले ही देशभर से क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला आने की योजना बना रहे हैं। मैदान के आसपास चाट, मोमोज, तिब्बती फूड और कॉफी के स्टॉल सजने लगे हैं। पर्यटन विभाग का अनुमान है कि मैच वीकेंड पर 25 से 30 हजार पर्यटक धर्मशाला पहुंच सकते हैं।
HPCA इस मुकाबले को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। स्टेडियम में लाइट शो का विशेष आयोजन किया जाएगा] जिससे फुल हाउस दर्शकों को एक अनोखा अनुभव मिलेगा। सुरक्षा के लिए ड्रोन सर्विलांस और एडवांस तकनीक की मदद ली जाएगी। वहीं, HPCA की ग्रीन पॉलिसी के तहत पूरा परिसर प्लास्टिक-फ्री ज़ोन रहेगा। मुकाबले से पहले स्थानीय कलाकार पारंपरिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूल का हाल बेहाल : मंदिर में लग रही क्लास, बच्चे परेशान
धर्मशाला में यह मैच सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि क्रिकेट और पर्यटन के संगम का उत्सव बनने जा रहा है। धौलाधार की पृष्ठभूमि, सर्दियों की खुशनुमा ठंड और रोमांचक क्रिकेट का संगम 14 दिसंबर की शाम धर्मशाला को फिर से क्रिकेट प्रेमियों के केंद्र में ला देगा।