#विविध
June 24, 2025
हिमाचल में मानसून की चाल सुस्त : कई जिलों में अलर्ट के बाद भी नहीं बरसे बादल, जानें नया अपडेट
मौसम विभाग की चेतावनियां हो रही बेअसर, सिर्फ कुछ इलाकों में ही हल्की फुहारें
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक तो दे दी है, लेकिन उसकी चाल अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। मौसम विभाग के लगातार अलर्ट और चेतावनियों के बावजूद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश नहीं हो रही है।
आज मंगलवार को भी सिर्फ ऊना, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में ही हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बता दें कि आज मानसून धीमा पड़ा है, जिस कारण पूरे हिस्से में बारिश नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने इस दिन बुलाई कैबिनेट बैठक, इन खास एजेंडों पर हो सकती है चर्चा; जानें डिटेल
दिलचस्प बात यह है कि दो दिन पहले मौसम विभाग ने 25 जून के लिए आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। लेकिन अब यह अलर्ट घटाकर सिर्फ पांच जिलों तक सीमित कर दिया गया है कि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर। वहीं, बिलासपुर, मंडी, शिमला और सोलन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जो हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को दर्शाता है।
26 जून को भी भारी बारिश सिर्फ चार जिलों तक सीमित रहने की संभावना है कि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा। इस दिन मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले यलो अलर्ट की श्रेणी में रहेंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की बदहाली दूर करने को सांसद कंगना ने संभाली कमान, केंद्र से मांगा विशेष सहयोग
27 जून को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर होने की आशंका है। इस दिन सिर्फ मंडी जिले में भारी बारिश की संभावना है, जबकि हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट जारी रहेगा। बाकी सात जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रह सकता है।
20 जून को शिमला, सिरमौर, कांगड़ा और किन्नौर जिलों में मानसून की पहली दस्तक हुई थी। अब तक यह 90 फीसदी हिस्सों को कवर कर चुका है, लेकिन इसके असर की रफ्तार कमजोर है। सोलन के बद्दी, ऊना के पंजाब सीमा से सटे इलाके और पांवटा साहिब जैसे क्षेत्रों में आज शाम तक मानसून पहुंचने की संभावना है।